गोठड़ा. कस्बे में मकान के छत पर बने बरामदे में सो रहे वृद्ध की मौत से शुक्रवार को गांव में दहशत फैल गई । पुलिस ने वृद्ध की धारदार हथियार से हत्या करने की आशंका जताई है। दबलाना थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है एवं साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार गिरधारी लाल सैनी 65 साल अकेले ही रहता था। गोठड़ा में बने मकान की ऊपरी छत पर बने बरामदे में सो रहा था। शुक्रवार सुबह आसपास के ग्रामीणों को जानकारी मिलने पर पुलिस को सूचना दी। जानकारी अनुसार मृतक गिरधारी लाल सैनी का परिवार पास ही बरडे पर निवास करता है एवं मृतक गिरधारी लाल गांव में बने मकान में अकेला ही रहता था। मोहल्लेवासियों ने बताया कि गुरुवार दोपहर बाद से ही उसे नहीं देखा। आज सुबह पड़ोसी जब छत पर चढ़े तो बरामदे में खून से लथपथ पड़ा हुआ दिखाई दिया। पड़ोसियों ने बताया कि सिर और सीने में धारदार हथियार से वार किया हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है एवं साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
पुलिस जांच में जुटी
कमरे के ताले टूटा हुआ मिला। कमरे अंदर रखे बक्से का ताला टूटा हुआ एवं सामान बिखरा हुआ है। दबलाना थाना प्रभारी मनोज सिंह सिकरवार ने बताया कि उच्च अधिकारियों को सूचना दी है। डॉग स्क्वायड टीम भी मौके पर पहुंच रही हैं