scriptविधायक और पूर्व मंत्री भी नहीं भर रहे बिजली बिल, मसूद और राजवर्धन पर सख्त एक्शन की तैयारी | Electricity bill dues of Bhopal MLA Arif Masood and former minister Rajyavardhan Singh Dattigaon | Patrika News
भोपाल

विधायक और पूर्व मंत्री भी नहीं भर रहे बिजली बिल, मसूद और राजवर्धन पर सख्त एक्शन की तैयारी

arif masood rajyavardhan singhबिजली कंपनी अब सभी रसूखदार बकायादारों पर सख्त एक्शन लेने की तैयारी में लगी है।

भोपालSep 08, 2024 / 04:12 pm

deepak deewan

arif masood rajyavardhan singh

arif masood rajyavardhan singh

Electricity bill dues of Bhopal MLA Arif Masood and former minister Rajyavardhan Singh Dattigaon मध्यप्रदेश में बिजली कंपनियां लगातार नुकसान में जा रहीं हैं। बिजली बिल की बकाया राशि बढ़ते जाने के कारण यह नौबत आ रही है। प्रदेश के तमाम सरकारी विभाग और रेलवे, बिजली का बिल भरने में कोताही बरत रहे हैं। नामी रईस, बिल्डर भी बिजली का बिल जमा करने में आनाकानी करते हैं। यहां तक कि प्रदेश के कई विधायक और पूर्व मंत्री भी बिजली का बिल नहीं भर रहे।
बिजली कंपनी ने उन बड़े बकायादारों की सूची जारी की है जिनपर एक लाख रुपए से ज्यादा का बिजली का बिल बाकी है। इस सूची में भोपाल के विधायक आरिफ़ मसूद और प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव के भी नाम हैं। बिजली कंपनी अब सभी रसूखदार बकायादारों पर सख्त एक्शन लेने की तैयारी में लगी है।
बिजली कंपनी ने राजधानी भोपाल के बिजली बिल के बड़े बकायादारों की लिस्ट सार्वजनिक कर दी है। 188 बकायादारों की इस लिस्ट में कई नामी गिरामी लोग शामिल हैं। भोपाल के विधायक आरिफ़ मसूद और प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव भी उन लोगों में शामिल हैं जिनपर बिजली बिल का एक लाख रुपए से ज़्यादा का बकाया है।
भोपाल में बिजली कंपनी के कुल 143759 बकायेदार हैं। कंपनी ने इन बकायादारों को तीन श्रेणियों में विभाजित किया है। ऐसे लोग जिनपर एक लाख रुपए से ज्यादा की राशि पेंडिंग है, उन्हें बड़े बकायेदार बताते हुए कंपनी ने उनकी लिस्ट सार्वजनिक कर दी है। इनमें कई बड़े नेता, अफसर और सरकारी विभागों और दफ्तरों के नामों का उल्लेख है।
कंपनी अधिकारियों का मानना है कि लिस्ट में नाम आने से रसूखदार बिजली बिल की बकाया राशि जमा करने आगे आएंगे। इसके बाद भी ये बकायादार बिजली बिल जमा नहीं करेंगे तो विभाग उन पर सख्त कार्रवाई के मूड में है।

Hindi News / Bhopal / विधायक और पूर्व मंत्री भी नहीं भर रहे बिजली बिल, मसूद और राजवर्धन पर सख्त एक्शन की तैयारी

ट्रेंडिंग वीडियो