scriptCG blind murder case: पहाड़ पर मिली हड्डियां डीएनए टेस्ट में लापता महिला की निकलीं, जादू-टोना के शक में दंपती ने की थी हत्या | CG blind murder case: Old age women murder | Patrika News
बलरामपुर

CG blind murder case: पहाड़ पर मिली हड्डियां डीएनए टेस्ट में लापता महिला की निकलीं, जादू-टोना के शक में दंपती ने की थी हत्या

CG blind murder case: बच्चों की मौत के बाद पति-पत्नी को शक था कि वह ही मार रही है, जादू-टोने के शक में 9 माह पहले ही उतार दिया था मौत के घाट, चांदो पुलिस ने दंपती को गिरफ्तार कर भेजा जेल

बलरामपुरSep 04, 2024 / 01:22 pm

rampravesh vishwakarma

CG blind murder case
कुसमी. CG blind murder case: बलरामपुर-रामानुजगंज जिले की चांदो पुलिस ने जादू-टोना के संदेह में वृद्ध महिला की हत्या कर उसकी लाश पहाड़ पर झाडिय़ों में छिपाने वाले दंपती को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल झारखंड के ग्राम सरुवत की रहने वाली वृद्धा गत वर्ष नवंबर माह में लापता हो गई थी। परिजन उसकी खोजबीन में जुटे थे। इस बीच जनवरी माह में छत्तीसगढ़ के चांदो थाना क्षेत्र के ग्राम इदरीकला के पहाड़ पर मानव हड्डियां (CG blind murder case) मिली थीं।
इसकी जानकारी वृद्धा के बेटे ने चांदो थाने पहुंचकर मानव हड्डियां मां के होने की आशंका जताई। इस पर पुलिस ने डीएनए टेस्ट कराया तो हड्डियां वृ़द्धा की ही निकलीं। इसके बाद मामले की जांच में पुलिस ने वृद्धा के पड़ोस में ही रहने वाले पति-पत्नी को उसकी हत्या (CG blind murder case) करने के जुर्म में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बलरामपुर पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि जनवरी 2024 में झारखंड के सीमावर्ती ग्राम सरुवत निवासी रामलाल किसान चांदो थाने पहुंचा और रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने बताया कि ग्राम इदरीकला के पहाड़ी में जो मानव हड्डियां मिली है, वह करीब 2 माह पहले लापता हुई उसकी मां की हो सकती हंै।
CG blind murder case
इसके बाद पुलिस ने संभावित मृतका प्रार्थी की मां सुखनी देवी की मृत्यु के संबंध में मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ की। जांच के दौरान घटनास्थल के पास से बरामद मानव हड्डियों का विधिवत डीएनए परीक्षण (CG blind murder case) कराया गया। इसमें हड्डियां सुखनी देवी उम्र 70 वर्ष की होनी पाई गई।
इसकी पुष्टि होने पर आगे की जांच में पता चला कि वृद्धा की हत्या उसके पड़ोस में रहने वाले दंपती कवलदेव नगेसिया पिता नन्हेसर उम्र 40 वर्ष व बजंती पति कवलदेव उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम सरुवत द्वारा की गई है।
यह भी पढ़ें

Obscene language: टैबलेट खाने के लिए छात्रा ने पानी मांगा तो प्रधानपाठक बोले- अपना यूरिन पी लो, कलेक्टर ने दी ये सजा

CG blind murder case: दंपती को भेजा गया जेल

दंपती द्वारा हत्या करने की पुष्टि के बाद पुलिस ने उनके खिलाफ धारा 302, 201 व 34 के तहत अपराध दर्ज कर दोनों को हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों ने वृद्धा की हत्या (CG blind murder case) करने का जुर्म कबूल लिया। इस पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार न्यायालय में पेश किया। यहां से उन्हें मंगलवार को जेल भेज दिया गया।
CG blind murder case
कार्रवाई में भापेंद्र साहू थाना प्रभारी चांदो, एएसआई गिरीश सहाय, महिला प्रधान आरक्षक प्रमिला टोप्पो, मित्रविन्दा, आरक्षक संदीप कुजूर, अमरसाय, मुकेश सिदार, विश्वनाथ ठाकुर व अशोक नाग शामिल रहे।

बच्चों की हुई मौत तो जादू-टोना का करने लगे शक

पूछताछ में दंपती ने बताया कि पिछले 2-3 वर्षों के दौरान उनके तीन बच्चों की अचानक अज्ञात कारणों से मृत्यु हो गई थी। इससे दोनों पति-पत्नी को वृद्धा पर संदेह था कि वह जादू टोना करके उसके बच्चों को मार रही है।
यह भी पढ़ें

Dangerous stunt: फोर व्हीलर में झंडा लगाकर युवक का खतरनाक स्टंट, वीडियो वायरल, पुलिस बोली- लेंगे एक्शन

CG blind murder case: 9 महीने पहले की थी हत्या

पिछले वर्ष नवंबर माह में जब वृद्धा सुखनी देवी किसी काम से पहाड़ी रास्ते से ग्राम इदरीकला आ रही थी, तब आरोपी महिला बजंती ने पहले पत्थर से वृद्धा के सिर पर हमला कर उसे घायल कर दिया।
फिर गला दबाकर उसकी हत्या (CG blind murder case) कर दी। इसके बाद उसने पति कवलदेव के साथ मिलकर साक्ष्य छिपाने के लिए वृद्धा के शव को घटनास्थल से लगभग 100 मीटर दूर ले जाकर झाडिय़ों के नीचे छिपा दिया था।

Hindi News / Balrampur / CG blind murder case: पहाड़ पर मिली हड्डियां डीएनए टेस्ट में लापता महिला की निकलीं, जादू-टोना के शक में दंपती ने की थी हत्या

ट्रेंडिंग वीडियो