श्री गंगानगर

Weather Update : पश्चिमी विक्षोभ से राजस्थान में चलेगी जोरदार हवाएं, IMD ने 10-11 मई के लिए कर दी ऐसी भविष्यवाणी

Weather Update : गर्मी के तेवर अब तीखे होने लगे हैं। पश्चिमी विक्षोभ के असर से कहीं बारिश तो कहीं ओलावृष्टि होने से गर्मी के लिए चर्चित मई माह की शुरुआत पंखे की हवा से चैन की नींद सोने लायक 32.8 डिग्री सेल्सियसअधिकतम और 16.1 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान से हुई थी,

श्री गंगानगरMay 08, 2024 / 08:41 am

Kirti Verma

Rajasthan Weather Update : गर्मी के तेवर अब तीखे होने लगे हैं। पश्चिमी विक्षोभ के असर से कहीं बारिश तो कहीं ओलावृष्टि होने से गर्मी के लिए चर्चित मई माह की शुरुआत पंखे की हवा से चैन की नींद सोने लायक 32.8 डिग्री सेल्सियसअधिकतम और 16.1 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान से हुई थी, लेकिन बारिश और ओलावृष्टि की कोख से उपजी ठंड को अधिकतम और न्यूनतम तापमान में लगातार हो रही बढ़ोतरी ने लील लिया और मई का पहला हफ्ता बीतते-बीतते सूर्योदय के साथ ही आसमान से आग बरसने लगी है। तापमान में बढ़ोतरी का आलम यह है कि मंगलवार को अधिकतम तापमान 44.2 तथा न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा।
बारिश के साथ बादल छाए रहेंगे
कृषि अनुसंधान केन्द्र श्रीगंगानगर ने मौसम के बारे में जो पूर्वानुमान जारी किया है, उसके अनुसार 10 व 11 मई को हल्की बारिश के साथ बादल छाए रहेंगे। इससे गर्मी से कुछ हद तक राहत मिल सकती है। उधर, मौसम विभाग का कहना है कि एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ 9 मई से उत्तर-पश्चिमी भारत के इलाकों को प्रभावित करेगा। इससे पंजाब हरियाणा व राजस्थान में धूल भरी आंधी चलने के साथ बारिश के आसार हैं।
यह भी पढ़ें : रात को सोते बुजुर्ग के साथ लुटेरों ने कर डाला कुछ ऐसा कि अब करवाया जा रहा मेडिकल

मटकाें की बिक्री बढ़ी
कोरोना काल में फ्रिज का पानी पीना छोड़ चुके लोगों ने गर्मी का असर बढ़ने के साथ ही मटकों की खरीदारी शुरू कर दी है। मटका चौक पर अब मटके और झारी खरीदने वाले लोग दिखाई देने लगे हैं। गर्मी के साथ मटकों की मांग बढ़ी है तो इन्हें बेचने वालों ने उन स्थानों के मटके और झारियां मंगवानी शुरू कर दी हैं, जो पानी को अधिक ठंडा रखने के लिए मशहूर है।

Hindi News / Sri Ganganagar / Weather Update : पश्चिमी विक्षोभ से राजस्थान में चलेगी जोरदार हवाएं, IMD ने 10-11 मई के लिए कर दी ऐसी भविष्यवाणी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.