scriptVideo: किसानों ने लिया आड़े हाथों, कहा क्यों हो कटौती | Video: sriganganagar new dhan mandi news | Patrika News
श्री गंगानगर

Video: किसानों ने लिया आड़े हाथों, कहा क्यों हो कटौती

मंडी समिति ने दिया कार्यवाही का भरोसा

श्री गंगानगरOct 05, 2017 / 05:27 pm

सोनाक्षी जैन

sriganganagar new dhan mandi news

sriganganagar new dhan mandi news

श्रीगंगानगर। किसानों ने नरमा-कपास की धर्मकांटे से होने वाली तुलाई पर कटौती का आरोप लगाते हुए आड़े हाथों लिया है। इस मामले में अनेक किसान बुधवार को कृषि उपज मंडी समिति (अनाज) कार्यालय पहुंचे और रोष जताया। बाद में मंडी समिति ने रुई मिल संचालकों से बात की। शाम को किसान एवं व्यापारी नेताओं के साथ बैठक की। संयुक्त बैठक में गंगनहर संघर्ष समिति के रणजीत सिंह राजू, बलेक्सी बराड़ आदि का कहना था कि कटौती नियमानुसार सही नहीं है। मंडी समिति के सहायक सचिव रमेश कुक्कड़ ने कहा कि किसी प्रकार की कटौती नहीं होना सुनिश्चित किया जाएगा।
Video: विश्वविद्यालयी शिक्षा को बनाएंगे गुणवत्तापूर्ण

इसके लिए आकस्मिक निरीक्षण किया जाएगा, कहीं अनियमितता मिली तो कार्यवाही की जाएगी। कच्चा आढ़तिया संघ के अध्यक्ष कुलदीप कासनियां ने कहा कि किसानों के हितों का पूरा ध्यान रखा जाता है। मंडी समिति (फल-सब्जी) के पूर्व अध्यक्ष मनिंद्रसिंह मान, किसान प्रतिनिधि शिवेंद्र बुट्टर, गुरजीत सिंह, कच्चा आढ़तिया संघ के महामंत्री ललित चितलांगिया, ट्रेडर्स एसोसिएशन के सचिव रतनलाल गोयल, कोषाध्यक्ष विनय जिंदल, मंडीकर्मी विजय कुमार, गौरीशंकर आदि बैठक में उपस्थित थे। इससे पूर्व सुबह मंडी समिति कार्यालय पहुंचे अनेक किसानों ने आरोप लगाया कि नरमा-कपास की जो ट्राली धर्मकांटे से तुलकर रुई मिल जाती है, प्रति क्विंटल एक किलो की कटौती की जा रही है।
Video: एक गिलास पानी खुद को, एक गिलास पौधों को

किसान नेता रणजीत सिंह राजू, बलेक्सी बराड़ आदि का कहना था कि इस कटौती को तुरंत बंद किया जाना चाहिए। मंडी समिति (फल-सब्जी) के पूर्व अध्यक्ष मनिंद्रसिंह मान, ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश खदरिया, कच्चा आढ़तिया संघ के अध्यक्ष कुलदीप कसनियां भी उपस्थित थे। मंडी समिति के सहायक सचिव कुक्कड़ ने संबंधित लोगों से बात कर कोई हल निकालने का भरोसा दिलाया। बाद में कुक्कड़ ने रुई मिलों के प्रतिनिधियों रोशनलाल जिंदल, गौरव खेमका, विनोद जिंदल, गौतम, जयनारायण आदि से बात की और किसी प्रकार की कटौती नहीं करने का कहा।
Video: मजदूर पर छत गिरी, गंभीर घायल होने के कारण किया रैफर

धरी रह जाएगी गाडिय़ां
संयुक्त बैठक में कच्चा आढ़तिया संघ के अध्यक्ष कुलदीप कासनियां ने कहा कि सरकार ने स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू नहीं की तो आर्थिक रूप से सक्षम किसानों की गाडिय़ां धरी रह जाएगी, अन्य किसानों की माली हालत तो और ज्यादा खराब हो जाएगी। उन्होंने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सभी कृषि जिन्सों की खरीद सुनिश्चित करने की जरूरत भी बताई। किसान नेताओं ने तुलाई इलेक्ट्रोनिक कांटों से ही होने की आवश्यकता बताई।

Hindi News / Sri Ganganagar / Video: किसानों ने लिया आड़े हाथों, कहा क्यों हो कटौती

ट्रेंडिंग वीडियो