Video:
संगरिया की खबरे, कहीं चली गोलियां तो कहीं टकराई बाइक यहां सचिव
जयपुर में किसी बैठक के लिए गए हुए थे। सहायक सचिव ने किसानों की समस्याओं को सुना और उनको विश्वास दिलाया कि वे व्यापारियों के साथ बैठक कर उनको पाबंद करेंगे कि कांटे पर ट्रॉली तुलने के बाद किसी तरह की
कटौती नहीं करने देंगे। गंगानगर किसान समिति के संयोजक रणजीत सिंह राजू ने बताया कि किसान द्वारा कृषि जिंस बाजार में लाने के बाद उसका कोई खर्च नहीं होना चाहिए। अगर किसानों से खर्चा लिया जाएगा तो वे आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेंगे।
Video:
जिला स्तरीय एथलैटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ सहायक सचिव के घेराव के दौरान गंगानगर किसान समिति के संयोजक रणजीत सिंह राजू, 19 जेड के मंगल सिंह, गुरदीप सिंह गिल, गैलेक्सी बराड़, रघुवीर मान, शोभासिंहवाला के बलराज सिंह बराड़, छह ए के दलराज सिंह, ढि़ंगावाली के हरजिंद्र मान, शिवइंद्र सिंह, 11 जी के बब्बू, बोहड़ सिंह, छह एच के लाभसिंह, तीन बी के गुरजीत सिंह धामी, गुरप्रीत सिंह, सोहन सिंह, कुलदीप सिंह आदि साथ थे।
जीकेएस के संयोजक ने बताया कि धानमंडी से रीको अपने वाहन से जिंस पहुंचाने का खर्चा बारह सौ रुपए, तुलाई 60 से 80 रुपए, अनलोडिंग के लिए दो मजदूर 800 रुपए और 30 क्विंटल में 30 किलो कटौती करीब 1500 रुपए ऐसे में किसान को करीब 3500 रुपए अपनी एक ट्रॉली नरमा या कपास को बेचने में लग जाता है। जो कि पूरी तरह से नाजायज है और हम इसका विरोध करते हैं।