Video:
बोलेरो-टैंपो की भीषण टक्कर, चालक दिल्ली रेफर छत के गिरने के बाद घर वालों ने शोर मचाया तो पास पड़ोस के लोग एकत्र हो गए तथा बड़ी मशक्कत से रामूराम को कमरे से बाहर निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया। जहां रामूराम का प्राथमिक इलाज शुरू किया गया। नर्सिंग स्टाफ ने बताया कि छत गिरने से रामू राम एक हाथ बुरी तरह से जख्मी हो गया है तथा इसके अलावा भी उसे
कई जगह चोटे आई है। अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद रामू राम को इलाज के लिए बीकानेर रैफर कर दिया। घटना की सूचना पर भवन मिस्त्री मजदूर यूनियन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, रामू राम के परिजन तथा समाज के लोग अस्पताल पहुंचे।
Video:
संगरिया की खबरों के लिए क्लिक करें भवन मिस्त्री मजदूर यूनियन के अध्यक्ष राजेंद्र प्रधान ने परिजनों को आश्वासन देते हुए कहा कि नियमों कर मुताबिक हर संबहव मदद रामूराम को दिलवाई जाएगी। शहर के वार्ड नम्बर 25 के एक घर में मरम्त कार्य चल रहे थे, एक मजदूर एक
अन्य मजदूर के घर की छत की मरम्त कर रहा था। छत की स्थिति देखने के लिए जैसे ही वो मकान में बने एक कमरे के अंदर प्रवेश किया तो छत ही उसके ऊपर आ गई। यह घटना घटी अनूपगढ़ में बिहार से आए एक व्यक्ति रामू राम के साथ। हादसा इतना दर्दनाक था कि हादसे में एक हाथ ही काम करना बंद कर दिया।