Video:
व्यापार मंडल अध्यक्ष पद के लिए 3 उमीदवार मैदान में ऐसे में चालकों को अनावष्यक आर्थिक नुकसान का सामना भी करना पड रहा हैै। सबसे बडी बात यह है कि रायसिंहनगर से जहां श्रीगंगानगर के सांसद निहालचंद पूर्व केन्द्रीय मंत्री रहे है वहीं श्रीकरणपुर से सुरेन्द्रपालसिंह टीटी राज्य में
केबीनेट स्तर के मंत्री है। इसके अलावा रायसिंहनगर से विधायक सोनादेवी बावरी भी राज्य विधानसभा में प्रतिनिधित्व करती है लेकिन इतनी राजनीतिक पहुंच के बावजूद दोनों षहरों को मिलाने वाले इस एकमात्र मार्ग का पुनर्निर्माण पिछले करीब एक दषक से भी अधिक समय से अटका हुआ है।
Video:
ग्रामीणों ने दिया धरना, किया प्रदर्शन श्रीकरणपुर-रायसिंहनगर मार्ग पर चलने वाले चालकों व आम जनता का दर्द किसी नेता का दर्द नहीं बन पाया, एक दषक से इस मार्ग पर हिचकोले खाती जिन्दगी चल रही है लेकिन बार बार आष्वासनों की गोली के सिवाय लोगों को आज तक कुछ भी हासिल नहंी हुआ।मार्ग के निर्माण को लेकर कई बार आंदोलन भी हो चुके लेकिन जनप्रतिनिधियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी। बताया जा रहा है कि इस मार्ग केा
भारत माला परियोजना के तहत लिया गया है लेकिन भारत माला परियोजना पर काम कब षुरू होगा इसकी जानकारी पूर्व केन्द्रीय मंत्री, राज्य के खान मंत्री एवं विधायक तक को नहीं है। ऐसे में लोगों को यह उम्मीद भी नहीं है कि इस मार्ग का निर्माण संभव हो सकेगा। फिलहाल लोगों को इस मार्ग के निर्माण का इंतजार है।