scriptVideo: सैंपल लेने गए अधिकारियों को विभागीय कर्मचारी ने ही रोका | Video: officer complaint to collector | Patrika News
श्री गंगानगर

Video: सैंपल लेने गए अधिकारियों को विभागीय कर्मचारी ने ही रोका

अधिकारी बोले करेंगे कलक्टर से शिकायत

श्री गंगानगरOct 10, 2017 / 01:03 pm

सोनाक्षी जैन

officer complaint to collector

officer complaint to collector

Video: किसानों ने लिया आड़े हाथों, कहा क्यों हो कटौती

सूरतगढ़ मार्ग स्थित प्रतिष्ठान पर घटना, अधिकारियों को विभागीय कर्मचारी ने ही रोका

Video: बोलेरो-टैंपो की भीषण टक्कर, चालक दिल्ली रेफर

श्रीगंगानगर. मिलावट करने वालों के खिलाफ अभियान के तहत सोमवार को सैंपल लेने गई चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम को विभागीय कर्मचारी ने ही रोका। इतना ही नहीं संबंधित कर्मचारी ने सैंपल लेने गई टीम के प्रभारी से अभद्र व्यवहार भी किया। टीम प्रभारी डॉ. अजय सिंगला से प्राप्त जानकारी के अनुसार विभाग का दल सोमवार शाम कार्रवाई के लिए सूरतगढ़ मार्ग स्थित श्री गणेश स्वीट्स पर पहुंचा। डॉ.सिंगला ने बताया कि टीम ने शुरू में गुलाब जामुन का सैंपल लेना चाहा।
Video: करवा चौथ पर भी नहीं देख पाई अपने जिन्दा पति का मूंह

इस पर संस्थान संचालकों ने शुरू में तो दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया। बाद में सैंपल लेने को लेकर भी कई देर तक टालमटोल करते रहे । इसी बीच विभाग में ही कार्यरत एक लिपिकीय कर्मचारी ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तथा उनसे अभद्र व्यवहार भी किया। डॉ.सिंगला ने बताया कि संस्थान से गुलाब जामुन का सैंपल लिया गया है तथा इसे जांच के लिए भिजवाया जाएगा। इसके साथ ही घटनाक्रम में कार्रवाई से रोकने वाले लिपिकीय कर्मचारी के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
Video: तोल के बाद नरमा में लगा रहे कटौती, किसानों ने किया विरोध

इस संबंध में जिला कलक्टर को शिकायत भिजवाई जाएगी। डॉ.सिंगला के अनुसार संबंधित संस्थान पर वर्ष २०११ के बाद से एक बार भी सैंपल नहीं लिया गया है। इसके कारणों की भी जांच की जाएगी। टीम ने इसके अतिरिक्त ब्लॉक एरिया के अम्बर मिष्ठान भंडार से भी बालूशाही का सैंपल लिया। दोनों सैंपलों को जांच के लिए भिजवाया जाएगा।

Hindi News / Sri Ganganagar / Video: सैंपल लेने गए अधिकारियों को विभागीय कर्मचारी ने ही रोका

ट्रेंडिंग वीडियो