Video:
सैंपल लेने गए अधिकारियों को विभागीय कर्मचारी ने ही रोका उस परिवार के पांच ₹5000 हजार बिल आ रहा है ग्रामीणों के 99% लोगों के अधिक बिल आने के कारण लोगों में आक्रोश फैल गया है। आज सुबह लाउड स्पीकर से आवाज लगाकर ग्रामीण बिजली घर में इकट्ठे हुए वहां आक्रोशित ग्रामीणों ने जीएसएस पर धरना प्रदर्शन किया और नारेबाजी की बिजली विभाग हाय हाय के नारे देकर बिजली कर्मियों को चेताया ग्रामीण जगदीप सिंह बराड़,
राजीव भुँवाल, काला सिंह बराड, नरेश भुँवाल, पंच सुधीर कुमार, बलजिंदर सिंह ,सुखपाल सेखों ,शरीफ खान, आदि सैकड़ों की तादाद में ग्रामीणों द्वारा विद्युत विभाग को चेतावनी दी गई है।
Video:
सूई से चॉक पर उकेरे गजानन ! भारी भरकम बिल वह लोडिंग सेटिंग सही किया जाए नहीं तो ग्रामीणों द्वारा बुधवार को बिजलीघर में तालाबंदी कर उग्र प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी सारी जिम्मेवारी विद्युत विभाग की होगी और सांकेतिक रूप से आज धरना प्रदर्शन कर ग्रामीणों द्वारा
उप तहसील मिर्जेवाला के गांव में लाउडस्पीकर से आवाज लगाकर ग्रामीणों को जीएसएस पर उग्र प्रदर्शन करने के लिए पहुंचने का आह्वान किया है। कल ग्रामीणों द्वारा जीएसएस पर भारी भीड़ हो सकती है।