Video:
सैंपल लेने गए अधिकारियों को विभागीय कर्मचारी ने ही रोका आस पास के दुकानदारो ने करीबन चार किग्रा क्षमता वाले सिलेण्डर मे लगी आग को बुझाने का प्रयास शुरू किया। पानी, बोरी की सहायता से आग बुझानी चाही लेकिन आग और बढ़ गयी, बाद मे पास मे निर्माणाधीन दुकान के आगे से बजरी उठाकर जल रहे
सिलेण्डर के उपर गिराया जिससे आग पर काबू पाया जा सका। जानकारी के अनुसार सुभाष मार्किट मे श्रीकरणी जवेलर्स मे आभुषणो की रिपेयरिंग करने के दौरान छोटे गैस सिलेण्डर मे गैस का रिसाव शुरू हो गया।
Video:
करवा चौथ पर भी नहीं देख पाई अपने जिन्दा पति का मूंह रिसाव के कारण सिलेण्डर ने आग पकड ली, आग लगने के बाद जवेलर्स ने आनन फानन मे आगलगे सिलेण्डर को सडक़ के मध्य गिरा दिया, जिसमे बाद मे काबू पाया गया। गनीमत यह रही की किसी तरक की
जनहानि नहीं हुई। नागरिको की सुचना पर मौके पर पुलिस पंहुची लेकिन तब तक आग पर काबू पाया चुका था। सिलेंडर मे आग लगने के बाद घटना सथल पर लोगो का जमावड़ा लगना शुरू हो गया और देखते देखते सैकड़ो की संख्या मे भीड़ जमा हो गई। बाद मे पुलिस ने आने के बाद जमा भीड़ को वह से हटाया और घटना की जानकारी ली।