Video:
एक दषक से इस सडक पर हिचकोले खाती चल रही जिन्दगी हो सकता था बड़ा हादसा- सुबह 7 बजे से परियोजना की शिफ्ट परिवर्तन के साथ ही मुख्य द्वारा से परियोजना जाने वाली मुख्य सड़क पर आवागमन बढ़ जाता है। इसके अलावा इस मार्ग पर वाहनों का आवागमन होता ही रहता है। ऐसे में अगर इंजन की गति
तेज होती तो इंजन सड़क पर आ जाता ओर कोई वाहन इसकी चपेट में आ सकता था।
Video:
व्यापार मंडल अध्यक्ष पद के लिए 3 उमीदवार मैदान में पूर्व में भी हो चुका है हादसा मिली जानकारी के अनुसार परियोजना में आने वाले कोयले की गाड़ियों के वैगन को खाली करने के लिए बने वैगन टिप्लरो तक लेजाने एवम खाली वैगन को हटाने के लिए सूरतगढ़ तापीय परियोजना में 6 पॉवर (रेल इंजन) है। एवम इनको चलबे के लिए
परियोजना के पास पर्याप्त लोको पायलेट नही है। इसके कारण अत्यधिक कार्यभार के कारण अक्सर दुर्घटनाये हो जाती है। गत वर्ष 20 दिसम्बर को भी सुबह 8 बजे के करीब थर्मल का इंजन स्टॉपर को तोड़ते हुए मुख्य सड़क पर आ गया था। जिसे घण्टो मशक्कत के बाद पुनः ट्रेक पर लाया जा सका था।
Video:
ग्रामीणों ने दिया धरना, किया प्रदर्शन नींद की झपकी के कारण हुआ हादसा सूरतगढ़ तापीय परियोजना के सभी छह इंजनों को चलाने के लिए सभी शिफ्टों में 16 लोको पायलेट की आवशयकता होती है। जबकि सूरतगढ़ तापीय परियोजना में फिलहाल मात्र 7 रेलवे से सेवा निवृत्त लोको पायलेट ही थर्मल में कार्यरत है।
बुधवार रात्रि को आई चार कोयले की गाड़ियों के वैगन को टिप्लर तक ले जाने एवम खाली वैगन को हटाने के लिए तीन लोको पायलेट की आवश्यकता थी लेकिन मात्र दो ही लोको पायलेट ड्यूटी पर थे। परियोजना में चल रही कोयले की कमी एवम लगातार कार्य करने से इंजन चालक को नींद की झपकी आ गई जिससे ये हादसा हो गया।
Video:
मीटरों की जांच पर माने प्रदर्शन कारी उच्चस्तरीय जांच की मांग सूरतगढ़ विद्युत उत्पादन मजदूर यूनियन इंटक के अध्यक्ष श्याम सूंदर शर्मा ने घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हुए कहा है की कोल हैंडलिंग प्लांट के अधिकारियो की लापरवाही और बदइंतजामी के कारण आये दिन दुर्घटनाये होती रहती है।उन्होंने पर्याप्त लोको पायलेट नियुक्त करने की मांग की है। उन्होंने गुरुवार को हुई घटना की जाँच बाहरी एजेंसी से करवाने की मांग की है।
विभागीय पक्ष लोको पायलेट को झपकी आने से इंजन की हल्की सी टक्कर स्टोपर से हो गई थी। जूझे सुबह 11 बजे के करीब पुनः पटरियों पर स्थापित कर ऑपरेशन में ले लिया है। परियोजना के इंजनों को चलाने हेतु सेवानिवृत लोको पायलेट नियुक्त किये जाते है। जभी पर्याप्त उनकी पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी। इंजन ओर कोयले से भरे वैगन सही सलामत है।