Groom Arrives In Helicopter For Wedding : गंगापुरसिटी के कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को हुई एक शादी लोगों के बीच खासी चर्चा का विषय रही। जब एक थानेदार का बेटा अपनी होने वाली दुल्हनिया को लेने हेलीकॉप्टर से गंगापुरसिटी हायर सैकेण्डरी खेल मैदान में बनाए गए हेलीपैड पर उतरा।
श्री गंगानगर•Jan 24, 2024 / 02:20 pm•
Akshita Deora
Rajasthan Unique Wedding: गंगापुरसिटी के कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को हुई एक शादी लोगों के बीच खासी चर्चा का विषय रही। जब एक थानेदार का बेटा अपनी होने वाली दुल्हनिया को लेने हेलीकॉप्टर से गंगापुरसिटी हायर सैकेण्डरी खेल मैदान में बनाए गए हेलीपैड पर उतरा। इस दौरान हेलीकॉप्टर को देखने लोगों की भीड़ जमा हो गई। इससे पहले जिला प्रशासन की ओर से हेलीकॉप्टर को उतारने से लेकर सभी जरूरी स्वीकृति ले ली गई। दरअसल सवाईमाधोपुर के दोंदरी गांव निवासी एवं राजस्थान पुलिस में सहायक उप निरीक्षक जरदार के बेटे इमरान की शादी सामान्य चिकित्सालय इलाके में रहने वाले मुस्तफा खान की बेटी मुस्कान बानों से तय हुई थी। जिसको लेने दूल्हा बना इमरान हेलीकॉप्टर से पहुंचा। एएसआई जरदार अभी कुस्तला चौकी पर तैनात है। वे गंगापुरसिटी थाने में भी अपनी ड्यूटी कर चुके है।
Hindi News / Sri Ganganagar / अनोखी शादी: दुल्हन को हेलीकॉप्टर से लेने पहुंचा थानेदार का बेटा, देखने के लिए उमड़ी भीड़