सूरतगढ.राज्य सरकार की ओर से गेहूं की सरकारी खरीद कार्य 10 मार्च से प्रारंभ करेगी। श्रीगंगानगर जिले में विधिवित रूप से एक अप्रेल को धानमंडियों में गेहूं की सरकारी खरीद कार्य प्रारंभ होगा। यहां सबसे खास बात है कि इस बार श्रीगंगानगर जिले में सूरतगढ़,विनायक कृषि मंडी यार्ड भगवानगढ़,रावला व करणपुर एफसीआई की बजाए तिलम संघ को खरीद कार्य का जिम्मा दिया है। सूरतगढ़ में व्यापारी तिलम संघ के विरोध में उतर गए हैं। व्यापार मंडल ने मुख्यमंत्री व खाद्य आपूर्ति मंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर तिलम संघ की बजाए पुन: खरीद कार्य एफसीआई को देने की मांग की है। सूरतगढ़ की नई धानमंडी में तिलम संघ अभी तक सक्रिय नहीं हुई है, जबकि एफसीआई ने राजियासर व बीरमाना में गेहूं खरीद कार्य के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। राजियासर क्षेत्र में प्रचार कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
श्री गंगानगर•Jan 08, 2025 / 02:25 pm•
Jitender ojha
Hindi News / Sri Ganganagar / बीरमाना व राजियासर में एफसीआई करेगी गेहूं की सरकारी खरीद,सूरतगढ़ में तिलम संघ के खिलाफ उतरे व्यापारी