scriptसडक़ हादसे में बुझे 6 परिवारों के चिराग, शोक में डूबा गांव | Patrika News
श्री गंगानगर

सडक़ हादसे में बुझे 6 परिवारों के चिराग, शोक में डूबा गांव

सूरतगढ़-अनूपगढ़ स्टेट हाइवे पर बुधवार रात एक तेज रफ्तार कार ने दो मोटरसाइकिलों पर सवार छह युवाओं को रौंद डाला। हादसे में दोनों मोटरसाइकिलों पर सवार सभी छह युवकों की मौत हो गई।

श्री गंगानगरSep 06, 2024 / 02:41 am

yogesh tiiwari

The lamps of 6 families extinguished in a road accident, the village is in mourning

श्रीविजयनगर. स्टेट हाइवे पर कार की टक्कर से क्षतिग्रस्त हुए मृतकों के मोटरसाइकिल।

बीरमाना/श्रीविजयनगर. सूरतगढ़-अनूपगढ़ स्टेट हाइवे पर बुधवार रात एक तेज रफ्तार कार ने दो मोटरसाइकिलों पर सवार छह युवाओं को रौंद डाला। हादसे में दोनों मोटरसाइकिलों पर सवार सभी छह युवकों की मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि दोनों मोटरसाइकिलों के परखच्चे उड़ गए, वहीं कार भी क्षतिग्रस्त हुई है। हादसे के बाद कार चालक कार मौके पर ही छोडकऱ फरार हो गया। सभी युवक श्रीविजयनगर में बुधवार रात जागरण सुनकर अपने गांव लौट रहे थे। हादसा रात्रि करीब 1.30 बजे 28 की पुली के पास हुआ। मृतकों में पांच युवक बख्तावरपुरा क्षेत्र व एक हनुमानगढ़ जिले के पल्लू क्षेत्र का रहने वाला था। हादसे की सूचना मिलने के बाद 2एसपीएम गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
घटनाक्रम के अनुसार बख्तावरपुरा क्षेत्र के निवासी छह युवक बुधवार रात श्रीविजयनगर में एक धार्मिक आयोजन में शामिल होकर गांव की तरफ लौट रहे थे। इस दौरान 28 की पुली के पास एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने दोनों मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी। हादसे में हनुमानगढ़ जिले के रावतसर थाना क्षेत्र के पल्लू निवासी ताराचंद (20) पुत्र गिरधारीलाल, बख्तावरपुरा पंचायत के चक 2 एसपीएम निवासी मनीष उर्फ रमेश (24) पुत्र मुखराम और बख्तावरपुरा निवासी सुनील कुमार (20) पुत्र लेखराम जाट की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बख्तावरपुरा के राहुल (20) पुत्र हरिराम जाट, 2 एसपीएम निवासी शुभकरण (19) पुत्र नीकूराम और 2 एसपीएम के बलराम उर्फ भालाराम (20) पुत्र रतीराम की श्रीगंगानगर के जिला अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई। तीन शवों का श्रीबिजयनगर और तीन का श्रीगंगानगर में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।

डायवर्सन में जा गिरे युवक, टॉर्च की रोशनी में तलाशती रही पुलिस

टक्कर इतनी भीषण थी कि तीन युवक सडक़ से नीचे बने डायवर्जन में जा गिरे। जिनको मोबाइल की टॉर्च की मदद से काफी देर बाद तलाशा जा सका लेकिन तब तक वे दम तोड़ चुके थे। मरने वाले सभी युवक 18 से 24 वर्ष की उम्र के थे। हादसे की सूचना मिलने पर श्रीविजयनगर पुलिस मौके पहुंची राहत कार्य शुरु किया। पुलिस ने कार से एक आईडी भी बरामद की है। बताया जा रहा है कि यह आईडी किसी पुलिसकर्मी की है।

Hindi News / Sri Ganganagar / सडक़ हादसे में बुझे 6 परिवारों के चिराग, शोक में डूबा गांव

ट्रेंडिंग वीडियो