घटनाक्रम के अनुसार बख्तावरपुरा क्षेत्र के निवासी छह युवक बुधवार रात श्रीविजयनगर में एक धार्मिक आयोजन में शामिल होकर गांव की तरफ लौट रहे थे। इस दौरान 28 की पुली के पास एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने दोनों मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी। हादसे में हनुमानगढ़ जिले के रावतसर थाना क्षेत्र के पल्लू निवासी ताराचंद (20) पुत्र गिरधारीलाल, बख्तावरपुरा पंचायत के चक 2 एसपीएम निवासी मनीष उर्फ रमेश (24) पुत्र मुखराम और बख्तावरपुरा निवासी सुनील कुमार (20) पुत्र लेखराम जाट की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बख्तावरपुरा के राहुल (20) पुत्र हरिराम जाट, 2 एसपीएम निवासी शुभकरण (19) पुत्र नीकूराम और 2 एसपीएम के बलराम उर्फ भालाराम (20) पुत्र रतीराम की श्रीगंगानगर के जिला अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई। तीन शवों का श्रीबिजयनगर और तीन का श्रीगंगानगर में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।
डायवर्सन में जा गिरे युवक, टॉर्च की रोशनी में तलाशती रही पुलिस
टक्कर इतनी भीषण थी कि तीन युवक सडक़ से नीचे बने डायवर्जन में जा गिरे। जिनको मोबाइल की टॉर्च की मदद से काफी देर बाद तलाशा जा सका लेकिन तब तक वे दम तोड़ चुके थे। मरने वाले सभी युवक 18 से 24 वर्ष की उम्र के थे। हादसे की सूचना मिलने पर श्रीविजयनगर पुलिस मौके पहुंची राहत कार्य शुरु किया। पुलिस ने कार से एक आईडी भी बरामद की है। बताया जा रहा है कि यह आईडी किसी पुलिसकर्मी की है।