scriptबढ़ी गर्मी की तपिश,…लगने लगे बिजली कट | Patrika News
श्री गंगानगर

बढ़ी गर्मी की तपिश,…लगने लगे बिजली कट

विद्युत निगम का सिस्टम हुआ ओवरलोड,थर्मल की दो नंबर यूनिट भी बंद, तीन घंटे तक कटौती

श्री गंगानगरJun 13, 2024 / 01:09 pm

Krishan chauhan

  • श्रीगंगानगर.इलाके में गर्मी फिर से बढऩे के साथ ही विद्युत तंत्र पर अतिरिक्त लोड बढ़ गया है। इस कारण विद्युत तत्र हांफने लगा है तथा इससे बार-बार विद्युत सप्लाई बाधित हो रही है। 11 जून को रेकॉर्ड 79.14 लाख यूनिट बिजली की खपत हुई है। गर्मी की तपिश बढऩे के साथ ही शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत खपत बढ़ गई है। जोधपुर डिस्कॉम के अनुसार पिछले साल पांच से 11 जून तक 489.54 लाख यूनिट बिजली की खपत हुई थी जबकि इस वर्ष इस अवधि में 779.77 लाख यूनिट बिजली की खपत हुई है। पिछले सात दिन में पिछले वर्ष की तुलना में जून माह में 290.23 लाख यूनिट बिजली की खपत अधिक हुई है।

सवा घंटे तक जिला मुख्यालय पर गुल रही विद्युत सप्लाई

  • एक तरफ गर्मी,दूसरी तरफ बिजली सप्लाई गुल। इस कारण आम व्यक्ति की रात्रि को नींद हराम हो रही है। इस बीच रात्रि 1.12 से 2.30 बजे तक रात्रि 1.18 मिनट तक जिला मुयालय की विभिन्न कॉलोनियों में विद्युत सप्लाई बाधित रही। रात्रि को विद्युत सप्लाई गुल होने पर लोगों की नींद खराब हुई।

एक जगह ट्रांसफार्मर जला, तीन जगह विद्युत केबल

  • जोधपुर डिस्कॉम के अधिशासी अभियंता (शहर) सीताराम जांगिड़ ने बताया कि शहर की पुरानी आबादी क्षेत्र में तीन जगह विद्युत लोड बढऩे की वजह से विद्युत केबल जल गई। इस कारण इस क्षेत्र में बार-बार विद्युत सप्लाई बाधित होती रही। वार्ड नंबर 19 में श्री नाथकुंज भवन की गली में रात्रि को विद्युत तार पोल से स्पार्किंग हो लेकिन एफआरटी की टीम मौके पर नहीं पहुंची। इसके अलावा रिद्दी-सिद्दी सैक्टर नंबर पांच लाल चौक पर विद्युत ट्रांसफार्मर जल गया। इस कारण क्षेत्र में विद्युत सप्लाई बाधित रही। गर्मी के मौसम में विद्युत सप्लाई रात्रि को बाधित होने पर लोगों को बहुत ज्यादा परेशानी।

220 केवी रीको पर 135 एमवीए तक रहता है लोड

  • प्रसारण निगम के अनुसार रीको स्थिति 220 केवी जीएसएस पर 135 एमवीए का विद्युत लोड रहता है। यहां पर 160 केवीए का विद्युत ट्रांसफार्मर ही चल रहा है जबकि एक लंबे समय से खराब पड़ा है। इस कारण प्रसारण निगम 220 केवी विद्युत सब स्टेशन पदमपुर से शहर के 33 केवी जीएसएस पर 50 एमवीए तक लोड ले रखा है।

पहले ग्रामीण, फिर शहर में कटी बिजली

  • रीको स्थिति 220 केवी जीएसएस के अधिशासी अभियंता नरेश लालगढिय़ा ने बताया कि सूरतगढ़ थर्मल पावर स्टेशन स्थित 315 एमवीए के दो विद्युत ट्रांफार्मर स्थापित किए हुए हैं। इन विद्युत ट्रांसफार्मर पर अतिरिक्त लोड बढ़ गया। इस कारण सूरतगढ़ से 220 केवी विद्युत सब स्टेशन आने वाली विद्युत लाइन श्रीगंगानगर,पदमपुर व हनुमानगढ़ पर अतिरिक्त विद्युत भार बढ़ गया। इस कारण रीको स्थिति 220 केवी जीएसएस से रात्रि 11.42 से 12.58 बजे तक ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत कट लगाया गया। इसके चलते 33 केवी विद्युत सब स्टेशन नेतेवाला, मनफूल सिंह वाला व लालगढ़ जाटान,132 केवी जीएसएस श्रीगंगानगर से साधुवाली और 132 केवी सादुलशहर से प्रतापपुरा व चार केआरडब्लयू आदि 33 केवी से जुड़े गांवों में रात्रि को विद्युत सप्लाई बाधित रही।

श्रीगंगानगर-अनूपगढ़ जिले का गणित

  • कुल उपभोक्ता: 4,67,509
  • कुल कृषि कनेक्शन:33,437
  • घरेलू उपभोक्ता: 3,83,345

दो नंबर यूनिट से बिजली उत्पादन बंद

  • श्रीगंगानगर इलाके में मंगलवार रात्रि 1.10 बजे सूरतगढ़ थर्मल पावर की दो नंबर यूनिट से बिजली उत्पादन बंद हो गया। इस कारण श्रीगंगानगर वृत में बुधवार को शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में ढाई से तीन घंटे तक अघोषित रूप से कटौती की गई। ग्रामीण क्षेत्र में बिजली कट से थ्री फेज में ट्यूबवैल से सिंचाई भी प्रभावित हुई। गर्मी बढऩे की वजह से इलाके में विद्युत खपत बढ़ती जा रही है। श्रीगंगानगर वृत में 80 लाख यूनिट बिजली की प्रतिदिन तक खपत हो रही है। इस कारण शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत सप्लाई कई बार बाधित हो रही है।
  • लाभ सिंह मान, अधीक्षण अभियंता, जोधपुर डिस्कॉम, श्रीगंगानगर।

Hindi News/ Sri Ganganagar / बढ़ी गर्मी की तपिश,…लगने लगे बिजली कट

ट्रेंडिंग वीडियो