————
डॉ.बीआर अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय में छात्र संघ अध्यक्ष पद के लिए दो गुट बने हुए हैं। इनमें एक गुट की तरफ से भूपेंद्र बिश्नोई और दूसरे गुट से गजानंद कड़वासरा छात्र संघ अध्यक्ष पद के लिए तैयारी में जुटे हुए थे। कॉलेज में प्रचार-प्रसार और छात्र हित के मुद्दों को लेकर धरना-प्रदर्शन तक किया। कॉलेज के छात्रों को अपने-अपने पक्ष में करने में कई दिनों से लगे हुए थे। लेकिन छात्र संघ चुनाव की गाइड लाइन के अनुसार इनको एमए प्रीवियस में प्रवेश ही नहीं नहीं मिला। इस कारण यह दोनों ही छात्र अध्यक्ष पद की दौड़ से बाहर हो चुके हैं। इनका मतदाता सूची में नाम नहीं आया है।अब यह दोनों ही गुट अध्यक्ष पद के लिए नए उम्मीदवार की तलाश में जुटे हुए हैं। दोनों ही गुटों में पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष छात्र संघ अध्यक्ष के लिए उम्मीदवार खड़ा कर उनको चुनाव जीता कर छात्र राजनीति कर रहे हैं।
चौधरी बल्लूराम गोदारा राजकीय कन्या महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव को लेकर महाविद्यालय परिसर में चहल-पहल बढ़ गई है।फाइनल मतदाता सूचियां सूचना पट् पर चस्पा कर दी गई। छात्राएं मतदाता सूचियां देखती हुई देखी गई। निर्वाचन मंडल की अध्यक्ष डॉ.लता व्यास ने बताया कि फाइनल मतदाता सूची कर दी गई है।
छात्र संघ चुनाव लडऩे के लिए योग्यता अध्यक्ष व महासचिव–स्नातक तृतीय वर्ष में अथवा ऊपर कक्षाओं में अध्ययनरत
उपाध्यक्ष एवं संयुक्त सचिव-स्नानक द्वितीय वर्ष में अथवा ऊपरी कक्षाओं में अध्ययनरत कक्षा प्रतिनिधि-स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं में अध्ययनरत विद्यार्थी
-उम्मीदवारों के नामांकन पत्र दाखिल करना सुबह 10 से अपरान्ह तीन बजे तक-22 अगस्त -उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की जांच एवं आपत्तिया प्राप्त करना अपरान्ह तीन से पांच बजे तक-22 अगस्त
-वैध नामांकन की सूची का प्रकाशन सुबह 10 बजे-23 अगस्त
-उम्मीदवारों की अंतिम नामांकन सूची का प्रकाशन अपरान्ह दो से शाम पांच बजे तक-23 अगस्त -मतदान प्राप्त आठ से अपरान्ह एक बजे तक- 26 अगस्त
-मतदाता सूचियां फाइनल की जारी
-डॉ.बीआर अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय-2758 -राजकीय विधि महाविद्यालय श्रीगंगानगर-224
-चौधरी बल्लूराम गोदारा राजकीय कन्या महाविद्यालय-2557 -एसडी बिहाणी पीजी कॉलेज-801
-डीएवी पीजी कॉलेज-507 -आत्मवल्लभ जैन पीजी कन्या महाविद्यालय-292
-एसजीएन खालसा पीजी कॉलेज-471