आजाद टाकीज के पास फाटक में अंडरब्रिज
आजाद टाकीज के पास रेलवे फाटक पिछले छह साल से बंद हैं। वहां रेलवे अंडब्रिज बनाने के संबंध में उठे सवालों पर मंत्री ने उसी समय जिला कलक्टर से एस्टीमेट मांगा। करीब साढ़े 11 करोड़ रुपए के इस बजट को रिलीज करवाकर इस अंडरब्रिज के लिए प्रयास किए जाएंगे। इस संबंध में संबंधित रेलवे के अधिकारियेां से चर्चा की जाएगी। सरकार की मंशा सिर्फ घोषणा नहीं बल्कि काम कराने की हैं।बिजली की समस्या का होगा स्थायी समाधान
प्रभारी मंत्री का दावा है कि अगले दो सालों में पूरे इलाके में बिजली की समस्या से स्थायी समाधान किया जाएगा। इसके लिए कैंचिंया और सादुलशहर में नए जीएसएस बनाने की घोषणा बजट में की जा चुकी हैं। वहीं विद्युत निगम के अधिकारियों को उपभोक्ताओं की समस्याओें को सुनने और बिजली आपूर्ति नियमित रूप से हो, इसके लिए तैयारियां की गई हैं।
पेट्रोल-डीजल के दामों पर यूं बोले
करणपुर विधानसभा चुनाव में सीएम ने पेट्रोल डीजल के दामों में कमी लाने की घोषणा की थी, वह धरातल पर की हैं। अब पंजाब के मुकाबले मामूली भावों का अंतर हैँ। गणेशगढ़ में पेट्रोलियम पदाथों के जखीरा पकड़े जाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होने के संबंध में गोदारा का कहना था कि इस संबंध में कलकटर से फीडबैक लिया जा रहा हैं। दोषियों पर कार्रवाइ करवाएंगे।नशे पर प्रहार करने से नहीं चूकेंगे
गोदारा का कहना था कि इलाका नशे की गिरफ़्त में हैँ, इस संबंध में जिला प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया हैं। नशे की तस्करी चिंता की बात हैँ। खेलों से युवा और बच्चे दूर हो रहे है, ऐसे मे खेलों के प्रति लगाव बढ़ाने की जरुरत हैँ। नशे पर प्रहार लगातार किया जा रहा है और करते रहेंगे। नशे से छुटकारा दिलाने के लिए अस्पताल में नशा मुक्ति वार्ड और केन्द्र बनाने की प्रक्रिया जारी हैं। प्रभारी मंत्री का कहना था कि विधायकों के माध्यम से खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा ताकि अधिकाधिक युवा और बच्चे खेल मैदान में अपना दमखम दिखा सके। इस दौरान विधायक गुरवीर सिंह बराड़ का कहना था कि इलाके को नशा मुक्त करने की दिशा में 11 क्लीनिकों पर दबिश दी गई हैं।