scriptकांग्रेस ने सिंचाई और मनरेगा मे काम मुद्दे पर अधिकारियों को घेरा | Patrika News
श्री गंगानगर

कांग्रेस ने सिंचाई और मनरेगा मे काम मुद्दे पर अधिकारियों को घेरा

– जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक में हंगामा
– कांग्रेस ने किया जिला प्रमुख का विरोध

श्री गंगानगरJan 18, 2025 / 12:22 pm

Krishan chauhan

  • श्रीगंगानगर.जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक शुक्रवार हंगामेदार रही। इसमें विभिन्न मुद्दों को लेकर घेराबंदी की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला प्रमुख कविता ने की। कांग्रेस विधायक, पंचायत समिति प्रधान और जिला परिषद सदस्यों ने गंगनहर, भाखड़ा और आईजीएनपी में सिंचाई पानी की कमी, मनरेगा में 100 दिन काम, पूरी मजदूरी व भ्रष्टाचार सहित शिक्षा, सडक़, पेयजल और कृषि संबंधी समस्याओं पर अधिकारियों को घेरा।
  • जिला परिषद सीइओ सुभाष कुमार ने महात्मा गांधी योजनांतर्गत वर्ष 2025-26 के लिए आजीविका संवद्र्धन एवं प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन की वार्षिक कार्य योजना एवं श्रम बजट का अनुमोदन किया। बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और पूर्व मंत्री गुरजंट सिंह बराड़ को श्रद्धांजलि दी गई।

प्रमुख की देर से एंट्री पर हुआ विरोध

  • जिला प्रमुख कविता देरी से पहुंची। इस कारण बैठक 11 बजे के बजाय पौने बारह बजे शुरू हुई। सदस्यों ने सीइओ से उप-जिला प्रमुख सुदेश मौर की अध्यक्षता में मीटिंग शुरू करने की मांग की। सीइओ ने समय मांगा। अंतत: जिला प्रमुख के आने के बाद ही बैठक शुरू हुई। सुभाष भाखर, सुखप्रीत सिंह, रिछपाल रोझ, अजीत सिंह मल्ली और दुल्लाराम इंदलिया ने कहा कि सरकार जिला प्रमुख का चुनाव नहीं करवा रही, जबकि सदन में कांग्रेस का बहुमत है।

ग्राम सचिव को एपीओ नहीं करने पर हंगामा

  • पंचायत समिति श्रीगंगानगर के प्रधान सुरेंद्रपाल सिंह बराड़ ने ग्राम पंचायत मटीलीराठान के सचिव पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। मनरेगा सहित विभिन्न योजनाओं में अनियमितता की शिकायतें स्थानीय निवासियों ने की थी। प्रधान और जिला परिषद सदस्यों ने बीडीओ भंवर लाल स्वामी पर आरोप लगाया कि वे कार्रवाई नहीं कर रहे। उन्होंने ग्राम विकास अधिकारी को एपीओ करने की मांग की। जिला प्रमुख ने जांच और सीईओ ने एक सप्ताह में कार्रवाई का आश्वासन दिया।

100 दिन काम केवल दो प्रतिशत लोगों को

  • मनरेगा के मुद्दे पर विधायक कुन्नर और जिला परिषद सदस्य सुभाष भाखर ने सवाल उठाए। उन्होंने कहा है कि सरकार मनरेगा में श्रमिकों को रोजगार नहीं देना चाहती। गांव मम्मडख़ेडा सहित अन्य गांवों में काम नहीं मिल रहे। मनरेगा एक्सईएन रमेश मदान ने जवाब दिया कि 100 दिन रोजगार दो प्रतिशत लोगों को ही मिला है। सदस्यों ने कहा कि अगर काम नहीं दिया जा रहा तो फिर छह नंबर फार्म भरकर इन्हें भत्ता दिया जाए। जिला परिषद सदस्य रीटा शर्मा ने नवाचार की मांग उठाई।

अनूपगढ़ जिला बहाल किया जाए, जनता के साथ किया विश्वासघात

  • जिला परिषद सदस्य बंसीलाल बिश्नोई ने साधारण सभा में अनूपगढ़ को फिर से जिला बनाने की मांग उठाई तथा इसके समर्थन में प्रस्ताव पारित करवाया। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने जनता से विश्वासघात किया है, इसलिए निंदा प्रस्ताव रखा गया है।

सिर्फ कुन्नर आए

  • बीकानेर और श्रीगंगानगर सांसद नहीं आए। श्रीगंगानगर, सादुलशहर, सूरतगढ़, अनूपगढ़ और रायसिंहनगर विधायकों ने भी रूचि नहीं दिखाई। सिर्फ करणपुर विधायक रूपिंद्र सिंह कुन्नर ही शामिल हुए।

भाखड़ा व आईजीएनीपी में दें पूरा पानी

  • भाखड़ा क्षेत्र के किसान 1250 क्यूसेक पानी की मांग को लेकर हनुमानगढ़ में धरना दे रहे हैं, लेकिन सरकार नहीं सुन रही। सदस्यों ने बैठक में नहीं आने वाले भाखड़ा व आईजीएनपी अधिकारियों के खिलाफ 16 सीसीए के तहत कार्रवाई की मांग की। सीइओ ने कहा कि सख्त कार्रवाई की जाएगी। विधायक कुन्नर ने सवाल उठाया कि गंगनहर की कितनी नहरें निर्धारित क्षमता से अधिक पानी ले रही हैं? इस पर एसई धीरज चावला ने कहा कि 20 से 25 प्रतिशत अधिक सिंचाई पानी प्रवाहित करने पर ही टेल पर पूरा पानी पहुंचता है। फिरोजपुर फीडर की डीपीआर व पक्के खाळों की स्थिति पर भी सदस्यों ने सवाल उठाया।

मुद्दे उठाए, जवाब दिया

  • बैठक में श्रीगंगानगर प्रधान सुरेंद्रपाल सिंह बराड़, रायसिंहनगर प्रधान सुनीता गोदारा, उप जिला प्रमुख सुदेश मोर, जिला परिषद सदस्य नसीब कौर, हरमीत कौर सहित कई सदस्यों ने मुद्दे रखे। एडीएम प्रशासन रीना छींपा, प्रशिक्षु आईएएस रजत यादव, प्रशिक्षु आईपीएस अजय राठौड़, उपवन संरक्षक रमेश मूंड, जल संसाधन एसई धीरज चावला, सीएमएचओ डॉ. अजय सिंगला, डॉ. सतीश शर्मा, सीडीइओ गिरजेश कांत शर्मा सहित अधिकारियों ने जवाब दिए।

Hindi News / Sri Ganganagar / कांग्रेस ने सिंचाई और मनरेगा मे काम मुद्दे पर अधिकारियों को घेरा

ट्रेंडिंग वीडियो