घटनाक्रम के अनुसार पुरानी आबादी में चावला चौक निवासी मोहित सोनी (24) ने रविवार दोपहर अपने परिजनों से नशा करने के लिए पैसे मांगे। उन्होंने इसके लिए मना किया तो वह तैश में आ गया और अपने पिता राजेश सोनी, दादा किशनदास सोनी और मां कृष्णा सोनी पर हथौड़े से हमला कर दिया। वारदात के बाद वह फरार हो गया। पड़ोसी सूरज और नरेन्द्र तीनों को लहूलुहान अवस्था में टेंपो में डालकर जिला चिकित्सालय लेकर गए। वहां इमरजेंसी में प्राथमिक उपचार को बाद कृष्णा सोनी को भर्ती कर लिया परन्तु किशनदास सोनी व राजेश सोनी की हालत गंभीर होने के कारण रेफर कर दिया गया। परिजनों ने इन्हें बाहर नहीं ले जाकर सूरतगढ़ रोड स्थित छाबड़ा हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। दोनों के सिर में गंभीर चोटें आना बताया जा रहा है।
पुलिस ने नशेड़ी युवक को ढूंढा पर नहीं लगा सुराग
वारदात की सूचना मिलने पर ड्यूटी ऑफिसर हैड कांस्टेबल अमीचंद घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने इधर-उधर भी मोहित की तलाश की परन्तु उसका कहीं सुराग नहीं लगा। राजेश सोनी के भाई बिहारीलाल सोनी ने अपने भतीजे के खिलाफ जानलेवा हमला करने के आरोप में पुरानी आबादी थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।