scriptझड़प की आशंका, शहर के एंट्री मार्गों पर अलर्ट | Skeptics, alerts on city entry routes | Patrika News
श्री गंगानगर

झड़प की आशंका, शहर के एंट्री मार्गों पर अलर्ट

-किसानों की समस्याओं को लेकर एक से दस जून तक गांव बंद मुहिम का असर, पुलिस की रहेगी पैनी नजर

श्री गंगानगरJun 01, 2018 / 06:59 am

pawan uppal

alert

झड़प की आशंका, शहर के एंट्री मार्गों पर अलर्ट

श्रीगंगानगर.

किसानों की समस्याओं को लेकर एक जून से दस जून तक गांव बंद मुहिम के दौरान पुलिस प्रशासन ने शहर के एंट्री मार्गों पर अलर्ट जारी कर दिया है। पुलिस की विभिन्न टीमें शहर के एंट्री मार्गों पर शुक्रवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे वहां तैनात हो जाएगी। पुलिस अधीक्षक की ओर से करीब चार पेजों के इस आदेश में सैक्टरवाइज प्रभारी भी बनाए गए हैं। श्रीगंगानगर सैक्टर के लिए एडिशनल एसपी सुरेन्द्र सिंह को अधिकृत किया है। इसके अलावा जिलेभर में संबंधित अधिकारी को यह सुपरविजन की जिम्मेदारी सौंपी है।

सीओ सिटी तुलसीदास पुरोहित ने बताया कि प्रत्येक पुलिस थाने क्षेत्र में गांव बंद के दौरान वहां के थाना प्रभारी की अगुवाई में पुलिस टीम अलर्ट पर रहेगी। वहीं पुलिस लाइन से मोबाइल टीमें को भी फील्ड में ड्यूटियां सौंपी गई है। गांव बंद के दौरान झगड़े की आंशका को देखते हुए आरएसी की टीम भी पुलिस दल के साथ समन्वय बनाकर काम करेगी। हनुमानगढ़ रोड, एसएसबी रोड, श्रीकरणपुर रोड, पदमपुर बाइपास, साधुवाली के पास, हिन्दुमलकोट रोड, सूरतगढ़ रोड पर पुलिस दल के साथ वीडियोग्राफर भी आंदोलन करने वाले किसानों और संगठनों की प्रत्येक मूवमेंट की वीडियोग्राफी बनाएंगे।

हर घंटे होगी सूचना अपडेट
पुलिस अधिकारियों की माने तो हर घंटे किस एरिया में गांव बंद मुहिम का असर कितना है, यह जानकारी अपडेट रहेगी। इसके लिए पुलिस कंट्रोल रूम के माध्यम से पुलिस उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। पुलिस लाइन से बाइक से भी गश्त टीम सक्रिय रहकर अपनी रिपोर्ट देगी। पुलिस ने खुफिया एजेसिंयों के माध्यम से भी किसानों के इस आंदोलन को लेकर फीडबैक मांगा है। पुलिस अधिकारियों किसी भी स्थिति में निपटने के लिए तत्काल मौके पर पहुंचेंगे। पुलिस प्रशासन का मानना है कि सब्जी बेचने के लिए ग्रामीण एरिया से शहर में करीब तड़के तीन से चार बजे के बीच अधिक आवाजाही रहती है, ऐसे में आंदोलनकारियों की प्रत्येक हलचल के संबंध में पुलिस दल अलर्ट रहेगा।

Hindi News / Sri Ganganagar / झड़प की आशंका, शहर के एंट्री मार्गों पर अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो