scriptपाकिस्तान सीमा से सटे गांवों में चलाया तलाशी अभियान | Search operation launched in villages adjoining Pakistan border | Patrika News
श्री गंगानगर

पाकिस्तान सीमा से सटे गांवों में चलाया तलाशी अभियान

पुलिस हिन्दुमलकोट व सादुलशहर इलाके में तलाशी अभियान चला चुकी है।

श्री गंगानगरFeb 18, 2018 / 07:59 am

pawan uppal

police investigation
श्रीगंगानगर.

पंजाब के कुख्यात गैंगस्टर के पाक सीमा के नजदीक एक गांव में शरण लेने व पंजाब पुलिस के एनकाउंटर में मारे जाने के बाद श्रीगंगानगर पुलिस सतर्कता बरत रही है। पाक सीमा से सटे थानों को संयुक्त तलाश अभियान चलाने के निर्देश दिए गए थे। इसके चलते मटीलीराठान थाना इलाके में पुलिस ने कई गांवों में तलाशी अभियान चलाया। इससे पहले भी पुलिस हिन्दुमलकोट व सादुलशहर इलाके में तलाशी अभियान चला चुकी है।
तीन साल बाद नगर परिषद में दिखेगा विपक्ष

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार शाम को मटीलीराठान, चूनावढ़ थाना पुलिस की ओर से मटीलीराठान इलाके के गांव मटीली, मिर्जेवाला, दौलतपुरा व पांच एच में तलाशी अभियान चलाया। यहां इन गांवों में पुलिस ने घरों को चेक किया और किराएदारों आदि के ठहरने वालों की जानकारी जुटाई। वहीं, इलाके में संदिग्धों के संबंध में ग्रामीणों को सतर्क रहने के लिए कहा गया। इस अभियान मटीलीराठान थाना प्रभारी कुलदीप चारण, चूनावढ़ थाना प्रभारी चंद्रजीत सिंह व दोनों थानों का जाब्ता शामिल रहा।
पानी निकासी जाम हुई तो नालों की सुध ली

यह अभियान रात तक जारी रहा। पिछले दिनों इंटरस्टेट पुलिस अधिकारियों व खुफिया अधिकारियों की बैठक हुई थी। इसमें पाक सीमा से लगे पुलिस थानों के प्रभारियों को इलाके में संदिग्धों पर नजर रखने व वहां आने वाले बाहरी लोगों की जानकारी जुटाने के निर्देश दिए गए थे। इसके चलते यह तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पंजाब के कुख्यात गैंगस्टर के पाक सीमा के नजदीक एक गांव में शरण लेने व पंजाब पुलिस के एनकाउंटर में मारे जाने के बाद श्रीगंगानगर पुलिस सतर्कता बरत रही है। पाक सीमा से सटे थानों को संयुक्त तलाश अभियान चलाने के निर्देश दिए गए थे। इसके चलते मटीलीराठान थाना इलाके में पुलिस ने कई गांवों में तलाशी अभियान चलाया। इससे पहले भी पुलिस हिन्दुमलकोट व सादुलशहर इलाके में तलाशी अभियान चला चुकी है।

Hindi News / Sri Ganganagar / पाकिस्तान सीमा से सटे गांवों में चलाया तलाशी अभियान

ट्रेंडिंग वीडियो