ग्रामीणों ने यह रखी समस्याएं
ग्रामीणों ने सिंचाई पानी उपलब्ध करवाने, नशे पर प्रभावी अंकुश लगाने, कल्याण भूमि की चार दीवारी का निर्माण करवाने, गांव में सडक़ निर्माण करवाने, आरयूबी में बरसाती पानी की निकासी की उचित व्यवस्था करवाने, गांव की गलियों को अतिक्रमण मुक्त करवाने, इंतकाल दर्ज करवाने, रास्ता विवाद में रास्ता खुलवाने, पात्र परिवारों को पीएम आवास योजना (ग्रामीण) का लाभ दिलवाने, घरेलू विद्युत कनैक्शन का लाभ दिलवाने, नाकारा खाळों का पुनर्निर्माण करवाने, उचित मूल्य की दुकान नियमित रूप से खुलवाने व पालनहार योजना का लाभ पात्रजनों को दिलवाने सहित कुल 24 प्रकरण दर्ज हुए।
संभागीय आयुक्त ने यह दिए निर्देश
संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी ने मौके पर ही सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को बुलाकर प्रकरणों की जांच कर ग्रामीणों की समस्याओं के शीघ्र समाधान करने के निर्देश देते हुए जनसुनवाई व रात्रि चौपाल के दौरान प्राप्त परिवेदनाओं को निर्धारित समयावधि के अनुसार निस्तारित करने के लिए निर्देशित किया। अधिकारी व कर्मचारी सरकार की मंशानुसार आमजन की परिवेदनाओं का निस्तारण कर उन्हें राहत पहुंचाना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि क्षेत्र में नशे के विरुद्ध जिला प्रशासन व पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है। युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करने के साथ-साथ उन्हें विभिन्न गतिविधियों से जोड़ा जा रहा है। रात्रि चौपाल में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मृदुल सिंह, एडीएम प्रशासन सुभाष कुमार, एसडीएम रवि कुमार, शिक्षा अधिकारी पन्नालाल कड़ेला, पंचायत समिति विकास अधिकारी पवन कुमार, ग्राम विकास अधिकारी राजेन्द्र सिसोदिया, मोहनलाल, डॉ. सतीश शर्मा, संदीप कुमार, धर्मपाल पूनिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।