श्री गंगानगर

Rajasthan: स्टूडेंट की बाइक लेकर निकले टीचर की हुई मौत, तेज रफ्तार कार ने कई फ़ीट तक घसीटा

Rajasthan Road Accident: उसका चेहरा बुरी तरह कुचला गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। राहगीरोें की सूचना पर सदर पुलिस ने घटना स्थल से शव को राजकीय जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में पहुंचाया।

श्री गंगानगरOct 25, 2024 / 11:20 am

Akshita Deora

Road Accident: श्रीगंगानगर इलाके में ओवर स्पीड कार की टक्कर से बाइक सवार स्कूल टीचर की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा गुरुवार शाम करीब पौने छह बजे हनुमानगढ़-सूरतगढ़ बाइपास मार्ग पर अंबिका सिटी सैकिंड गेट के पास हुआ। इस अज्ञात कार की स्पीड इतनी अधिक तेज थी कि बाइक सवार इस युवक को कई फीट घसीटते हुए ले गई। उसका चेहरा बुरी तरह कुचला गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। राहगीरोें की सूचना पर सदर पुलिस ने घटना स्थल से शव को राजकीय जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में पहुंचाया। सदर पुलिस ने इस मृतक की पहचान 25 वर्षीय मनीष भांभू पुत्र सनोज कुमार के रूप में की।
यह अबोहर क्षेत्र गांव बोदीवाला पीथा का मूल निवासी है। वह यहां नोजगे पब्लिक स्कूल में शिक्षक था। स्कूल के पास ही एक मकान में रहता है। मनीष शाम करीब पौने छह बजे घर से बुलेट मोटरसाइकिल पर निकलकर कोई काम निपटाने जा रहा था। वह नोजगे स्कूल की ओर से बाइपास की तरफ आने वाली रोड पर जा रहा था। वह जैसे ही स्कूल वाली गली से मेन रोड पर आया तो एक तेज गति से कार ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलने के बाद सदर पुलिस ने इस कार के बारे में तलाश करने के लिए नाकाबंदी भी कराई।
यह भी पढ़ें

छोटे भाई का कातिल निकला बड़ा भाई, कुछ महीने पहले ही हुई थी सगाई

एक स्टूडेंट से बाइक मांग कर लाया

इधर, स्कूल स्टाफ का कहना है कि एक स्टूडेंट्स से वह बाइक मांग कर अपना जरूरी काम करने के लिए घर से निकला था। कुछ देर बाद यह हादसा हो गया। जिस स्टूडेंट की यह बाइक थी, उसने यह बताया भी था कि यह बाइक काफी भारी है, कंट्रोल जल्दी से नहीं होगी, लेकिन शिक्षक भांभू पांच मिनट में यह काम निपटाकर वापस आने की बात कही। इधर, इस घटना को लेकर स्कूल स्टाफ स्तब्ध है।

Hindi News / Sri Ganganagar / Rajasthan: स्टूडेंट की बाइक लेकर निकले टीचर की हुई मौत, तेज रफ्तार कार ने कई फ़ीट तक घसीटा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.