श्री गंगानगर

राजस्थान में पंचायत समिति के पुनर्गठन की प्रक्रिया शुरू, नई ग्राम पंचायतों के लिए उठने लगी मांग

राजस्थान सरकार की ओर से ग्राम पंचायतों व पंचायत समितियों के पुनर्गठन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

श्री गंगानगरJan 22, 2025 / 09:56 am

Lokendra Sainger

File Photo

Rajasthan Gram Panchayat Update: राजस्थान सरकार की ओर से ग्राम पंचायतों व पंचायत समितियों के पुनर्गठन की प्रक्रिया शुरू करने की सूचना पर ग्रामीण क्षेत्र में हलचल तेज हो गई है। सरपंचों का कार्यकाल बढने के बाद प्रशासनिक स्तर पर पंचायतों के पुनर्गठन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जिसको लेकर नई ग्राम पंचायतें बनने व नई पंचायत समिति अस्तित्व में आने को लेकर गांव गुवाड़ में चर्चाएं होने लगी हैं।
वहीं, राजनैतिक दांव पेच भी शुरू हो गए हैं, जिसको लेकर ग्राम पंचायत ठाकरी के गांव 40 एनपी 41 एनपी तथा ग्राम पंचायत नानुवाला के गांव 38 एनपी व 45 एनपी के ग्रामीणों ने अलग पंचायत बनाने के लिए प्रस्ताव भिजवाने के लिए सक्रिय हो गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि उक्त चकों की ग्राम पंचायत मुख्यालय से दूरी करीब नौ किलोमीटर है, जिसके चलते ग्रामीणों को परेशानी होती है। उक्त चकों को मिलाकर नई ग्राम पंचायत का निर्माण कर दिया जाए तो ग्रामीणों को फायदा होगा, क्योंकि उक्त चक एक-दूसरे से मात्र एक या दो किलोमीटर की दूरी पर हैं।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में इन मापदंडों के तहत बनेंगी ग्राम पंचायतें, पंचायत समितियां और निकाय, कार्यक्रम जारी; जानें

वर्तमान में रायसिंहनगर में हैं 47 ग्राम पंचायतें

राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार 2011 की जनगणना के आधार पर प्रस्ताव तैयार होंगे। 20 जनवरी से 18 फरवरी तक प्रस्ताव तैयार होंगे, 20 फरवरी से 21 मार्च तक प्रस्तावों पर आपत्तियां मांगी जाएगी, 23 मार्च से 1 अप्रेल तक आपित्तयों का निस्तारण होगा तथा 3 अप्रेल से 15 अप्रेल तक प्रस्ताव तैयार कर पंचायतीराज विभाग को भेजे जाएंगे। बताया जा रहा है कि 3 हजार से 5500 तक की जनसंख्या पर नई ग्राम पंचायत बनाना प्रस्तावित है।
वहीं, 25 ग्राम पंचायतों को मिलाकर एक पंचायत समिति का बनाया जाना भी प्रस्तावित है। वर्तमान में रायसिंहनगर पंचायत समिति में 47 ग्राम पंचायतें हैं, इसलिए एक और पंचायत समिति के अस्तित्व में आने के कयास लगाए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में 100 यूनिट फ्री बिजली योजना होगी बंद? केन्द्रीय मंत्री ने दिए बड़े संकेत

Hindi News / Sri Ganganagar / राजस्थान में पंचायत समिति के पुनर्गठन की प्रक्रिया शुरू, नई ग्राम पंचायतों के लिए उठने लगी मांग

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.