पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
~बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों की रही भागीदारी लोकसभा चुनाव के तहत भयमुक्त मतदान के लिए सोमवार को पुलिस की ओर से फ्लैग मार्च निकाला गया। मतदान के दौरान प्रभावी सुरक्षा व्यवस्था बनाने के मद्देनजर यह फ्लैगमार्च निकाला गया। इसमें बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों की भागीदारी रही। फ्लैग मार्च कस्बे के जिस भी इलाके से गुजरा उसे देखने के लिए लोग जमा हो गए। फ्लैग मार्च की पूरा दिन आमजन में चर्चा भी रही। उनका कहना था कि पुलिस के पुख्ता प्रबंध से आमजन सुरक्षित महसूस करता है।
पुलिस उप अधीक्षक विद्या प्रकाश के नेतृत्व में सिटी पुलिस थाना से फ्लैग मार्च शुरू हुआ। यह शहर के महाराणा प्रताप चौक, भगत सिंह चौक, भग्गूवाला कुआं, रानी लक्ष्मी बाई चौक, सिविल कोर्ट, बीएसएनएल कार्यालय रोड से होकर सिटी थाना पहुंचा। इसमें सिटी थानाधिकारी निकेत पारीक, सदर के एएसआई बृजलाल, राजियासर, सिटी थाना के पुलिस कर्मी व श्रीगंगानगर की आरएसी के जवान शामिल रहे।