श्री गंगानगर

जानलेवा हमले में घायल के दम तोडऩे के बाद ग्रामीणों ने लगाया डीएसपी कार्यालय पर धरना

People protest at Suratgarh DSP office : खेत के विवाद में घायल जैतसर के एक युवक की सोमवार को उपचार के दौरान मौत के बाद नागरिकों ने डीएसपी कार्यालय पर धरना लगा दिया।

श्री गंगानगरOct 14, 2019 / 06:21 pm

jainarayan purohit

जानलेवा हमले में घायल के दम तोडऩे के बाद ग्रामीणों ने लगाया डीएसपी कार्यालय पर धरना

सूरतगढ़. खेत के विवाद में घायल जैतसर के एक युवक की सोमवार को उपचार के दौरान मौत के बाद नागरिकों ने डीएसपी कार्यालय पर धरना लगा दिया। ये लोग इस मामले में तुरंत कार्रवाई की मांग कर रहे थे। युवक का अपने खेत पड़ोसी से विवाद था तथा करीब तीन माह पूर्व हुए झगड़े में वह घायल हो गया था तथा तब से ही निजी चिकित्सालय में भर्ती था। सोमवार को युवक की मौत के बाद परिजन सूरतगढ़ में पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय पहुंचे तथा धरना लगाकर विरोध शुरू कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव तीन बीजीएम निवासी कृष्णलाल का खेत पड़ोसी से विवाद हो गया था। आपस में झगड़े में कृष्णलाल गंभीर घायल हो गया । इससे उसे चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। सूरतगढ़ के निजी चिकित्सालय में उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। इसके बाद परिजन ने पुलिस उप अधीक्षक के बाहर धरना लगा दिया। परिजन आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

Hindi News / Sri Ganganagar / जानलेवा हमले में घायल के दम तोडऩे के बाद ग्रामीणों ने लगाया डीएसपी कार्यालय पर धरना

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.