scriptएक्स-रे मशीन का पार्ट टूटकर वृद्ध महिला पर गिरा | Patrika News
श्री गंगानगर

एक्स-रे मशीन का पार्ट टूटकर वृद्ध महिला पर गिरा

राजकीय चिकित्सालय में उस समय हडक़ंप मच गया, जब एक्स-रे मशीन का एक पार्ट टूटकर एक्स-रे करवा रही एक महिला के ऊपर आ पड़ा।

श्री गंगानगरSep 12, 2024 / 01:44 am

yogesh tiiwari

Part of X-ray machine broke and fell on old woman

रायसिंहनगर.एक्स-रे मशीन का टूटा हुआ पार्ट।

रायसिंहनगर (अनूपगढ़).राजकीय चिकित्सालय में उस समय हडक़ंप मच गया, जब एक्स-रे मशीन का एक पार्ट टूटकर एक्स-रे करवा रही एक महिला के ऊपर आ पड़ा। मिली जानकारी के अनुसार गोरा देवी पत्नि मोहन लाल, निवासी 21 पीएस बुधवार सुबह राजकीय चिकित्सालय में उपचार करवाने पहुंची थी, जिस पर चिकित्सकों ने उसे एक्स-रे करवाने की सलाह दी। वह एक्स-रे रुम में पहुंचकर एक्स-रे करवाने के लिए मशीन के नीचे लिटाया ही था कि इतने में मशीन का ऊपरी हिस्सा उक्त महिला के ऊपर आ गिरा, जिससे एक बार तो संबंधित कर्मचारी हक्के-बक्के रह गए तथा इसकी जानकारी चिकित्सालय प्रभारी डॉ. तेज कुमार शर्मा को दी। चिकित्सा प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर उक्त महिला को संभाला तथा निजी एक्स-रे सेंटर से एक्स-रे करवाकर महिला का उपचार शुरु किया। गनीमत रही कि मशीन से टूटा पार्ट अधिक भारी नहीं होने के कारण महिला के अधिक चोटें नहीं आई, लेकिन चिकित्सालय में एक्स-रे मशीन के अभाव में एक्स-रे सुविधा बंद हो गई है। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ भी मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली।

दो दशक से पुरानी है एक्स-रे मशीन

चिकित्सा प्रभारी डॉ. तेज कुमार शर्मा ने बताया कि मशीन करीब 25 साल पुरानी है। दुर्घटनावश बुधवार को महिला का एक्स-रे करते समय मशीन का पार्ट टूटकर महिला पर आ गिरा। इस पर संबंधित महिला की जांच की गई है, महिला के किसी प्रकार की चोट नहीं आई है। उन्होंने बताया कि मशीन की दस दिन पहले की विभाग की तकनीकी टीम की ओर से जांच की गई थी। उस समय मशीन सही पाई गई थी। चिकित्सा प्रभारी के अनुसार मशीन खराब होने की सूचना उच्चाधिकारियों को दे दी गई है। विभाग की ओर से गठित तकनीकी टीम की आरे से मशीन की जांच कर तय किया जाएगा कि मशीन नकारा घोषित होगी या सही हो सकेगी?

Hindi News / Sri Ganganagar / एक्स-रे मशीन का पार्ट टूटकर वृद्ध महिला पर गिरा

ट्रेंडिंग वीडियो