कोल हैंडलिंग प्लांट से घर लौटते समय देखी थी बिल्ली
रायांवाली निवासी युवक साहबराम पूनिया ने बताया कि करीब एक वर्ष पूर्व कोल हैंडलिंग प्लांट में काम करके अपने एक अन्य साथी के साथ घर वापस लौटते समय उसे सामान्य बिल्ली से बड़े आकार की बिल्ली नजऱ आई तो उसने कौतूहल वश अपने मोबाइल कैमरे से दो तीन फोटो क्लिक की थी। करीब15 दिन पूर्व एक अन्य साथी के आग्रह पर उसने वो फोटो उसको भेजी थी, उसने बताया कि वही फोटो पिछले दो तीन दिन से तेंदुए के नाम से वायरल हो रही है।रेंजर बोले: भयभीत होने की जरूरत नहीं
सूरतगढ़ रेंज के रेंजर पवन बिश्नोई से इस संबन्ध में बात होने पर उन्होंने बताया कि गुरुवार को कुछ मीडियाकर्मियों ने मुझे जगंली बिल्ली की फोटो वाट्स एप की थी जिसकी पुष्टि डीएफओ से करने के बाद मामले को नजरअंदाज कर दिया गया था।उन्होंने बताया कि थर्मल कर्मचारियों व आसपास के लोगो को भयभीत होने की आवश्यकता नही हैं ये सामान्य बिल्ली से कुछ बड़ी जंगली बिल्ली है।