मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक गुड्स ने किया था निरीक्षण
उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार के निर्देश पर उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से स्टेशनों पर माल गोदाम व लोडिंग अनलोडिंग प्लेटफार्मों के सुधारीकरण कर तीन सौ करोड़ से अधिक रुपए खर्च किए जाने हैं। जिसके तहत रेलवे की ओर से व्यापारिक रूप से महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों पर माल की लोडिंग व अनलोडिंग प्रक्रिया को सरल व सुविधाजनक बनाने के लिए गत वर्ष स्टेशनों का चयन किया गया था। जिसमें सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन भी शामिल है। इसको लेकर गत वर्ष 22 जून को रेलवे के मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक (गुड्स) एमआर देवड़ा ने सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन के माल गोदाम यार्ड, यार्ड में ट्रेक्स सहित जिप्सम साइडिंग का भी निरीक्षण किया। मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक सीसीएम ने स्थानीय स्टेशन पर लोडिंग व अनलोडिंग में होने वाली समस्याओं को चिन्हित करते हुए माल गोदाम नवीनीकरण प्लान में शामिल करने के निर्देश दिए थे। इस दौरान सूरतगढ़ स्टेशन पर कर्मचारियों ने सीसीएम के समक्ष माल गोदाम यार्ड के प्लेटफार्म की ऊंचाई संशोधित करने, लंबाई बढ़ाकर 21 वैगन करने तथा पूरे प्लेटफार्म को शैड से कवर करने की मांग की। इसके अलावा जिप्सम साइडिंग पर समतलीकरण, हाईमास्ट लाइट के नये टॉवर आदि लगाने के प्रस्ताव भी रखे थे। पहले 18 करोड़ था बजट, अब रेलवे ने कटौती कर किया आधा
जानकारी के अनुसार रेलवे की ओर से स्थानीय स्टेशन पर माल गोदाम व लोडिंग अनलोडिंग प्लेटफार्मों के सुधारीकरण तथा अन्य सुविधाओं के लिए पूर्व में करीब 18 करोड़ रुपए का बजट जारी किया गया था। लेकिन अब रेलवे ने इसे संशोधित करते हुए नौ करोड़ रुपए कर दिया है। जो कि पूर्व में स्वीकृत बजट का आधा है। हालांकि रेलवे के अधिकारियों के अनुसार पूर्व में स्वीकृत बजट केवल अनुमानित था। रेलवे स्टेशन के माल गोदाम व यार्ड में अन्य सुविधाओं के विकास को लेकर बनाए एस्टीमेट के मद्देनजर प्रथम चरण में बजट को संशोधित कर दिया गया है। भविष्य में आवश्यकता पडऩे पर रेलवे की ओर से अतिरिक्त बजट जारी किया सकता है।
माल गोदाम प्लेटफॉर्म की ऊंचाई होगी कम, बनेंगी सडक़ें
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार माल गोदाम व लोडिंग अनलोडिंग प्लेटफार्मों के सुधारीकरण कार्य के तहत माल प्लेटफॉर्म की ऊंचाई करीब एक फीट कम की जाएगी ताकि माल की लोडिंग व अनलोडिंग आसान हो सके। इसके अलावा माल गोदाम यार्ड में रेल ट्रेक का कर्व हटाते हुए सीधा कर विस्तार किया जाएगा। जिससे कि यहां पर बड़ी मालगाडिय़ों को आसानी से खड़ा किया जा सके। इसके साथ ही लोडिंग व अनलोडिंग की सुविधा के लिए साइडिंग क्षेत्र में सडक़ों का निर्माण करवाया जाएगा ताकि मालगाडिय़ों तक ट्रकों का आवागमन सुगम हो सके। साथ ही दोनों रेल ट्रेक के साथ भी रोड का निर्माण करवाया जाएगा। इसमें स्टेशन की तरफ से यू आकार में सडक़ का निर्माण होगा। इसके साथ ही माल गोदाम कार्यालय का आधुनिकीकरण किया जाएगा। इसके लिए स्थानीय रेलवे स्टेशन प्रशासन ने रिपोर्ट उत्तर पश्चिम रेलवे को भेज दी है। रेलवे सूत्रों की मानें तो यह कार्य आगामी एक माह में शुरु हो जाएगा।