ट्रक में पशु आहार की आड़ में तस्करी कर लाइ जा रही शराब जब्त, विभिन्न ब्रांड की 1150 पेटी बरामद
-पुलिस व डीएसटी टीम की संयुक्त कार्रवाई-शराब तस्करी से जुड़े ठेकेदारों व आबकारी विभाग में मचा हडक़ंप-बाजार में अवैध शराब की कीमत लगभग 45 लाख रुपए
ट्रक में पशु आहार की आड़ में तस्करी कर लाइ जा रही शराब जब्त, विभिन्न ब्रांड की 1150 पेटी बरामद
रायसिंहनगर. पुलिस व डीएसटी टीम द्वारा अवैध शराब तस्करी के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई कर पशु आहार की आड़ में ले जाई जा रही 45 लाख रुपए कीमत की अवैध शराब से भरा ट्रक पकडऩे से शराब तस्करी से जुड़े ठेकेदारों में हडकंप मच गया है। अवैध शराब तस्करी की सूचना के आधार पर थानाप्रभारी गणेश बिश्नोई के नेतृत्व में गुरुवार देर रात अनूपगढ़ रोड पर नाकाबंदी की गई। अनूपगढ़ की ओर से आ रहे पशु आहार से भरे ट्रक को रुकवा कर तलाशी ली गई। जिसमे विभिन्न ब्रांड की 1150 पेटी अवैध शराब बरामद की गई है।
पुलिस के अनुसार ट्रक चालक को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया की गुरुवार रात दो बजे डीएसटी प्रभारी कश्यपङ्क्षसह द्वारा थानाधिकारी को रायङ्क्षसहनगर से अनूपगढ़ की ओर एक संदिग्ध ट्रक जाने की सूचना मिली। थानाधिकारी गणेश कुमार बिश्नोई के नेतृत्व में पुलिस निरिक्षक, सउनि रामकेर, हैड कानि सीताराम , कानि महेश कुमार, रमेश कुमार, सुरजभान व मनीष कुमार की टीम द्वारा रायङ्क्षसहनगर से अनूपगढ. रोड़ पर चौधरी होटल के पास नाकाबंदी शुरू की गई तो रायङ्क्षसहनगर की तरफ से ट्रक नम्बर आरजे 19 जीबी 6254 को रुकवाया। चालक से ट्रक में भरे सामान के बारे में पूछताछ की गई तो ड्राइवर द्वारा ट्रक में पशु आहार भरा हुआ होना बताया। जिसके कागजात मांगने पर वह घबरा गया। सख्ती से पूछताछ करने पर ट्र्रक में पशु आहार की बोरियों के नीचे शराब की पेटियां होना स्वीकार किया। पूछताछ के दौरान ट्रक चालक ने अपना नाम हनुवन्त बिश्नोई पुत्र खंगाराराम जाति बिश्नोई उम्र 35 साल निवासी गांव रोहिला पूर्व पुलिस थान धोरीमन्ना जिला बाड़मेर बताया। ट्रक की तलाशी लेने पर ट्रक में पशु आहार के 100 थैले मिले। पशु आहार के थैलों के नीचे छुपाकर रखी गई शराब की पेटियां दिखाई दी। डीएसटी टीम के पहुंचने के बाद शराब की पेटियों को नीचे उतरवाकर गणना की गई तो ग्लोबल स्प्रीट ड्राइजीन की 165 पेटी तथा व्हाईट लेस वोदका की 985 पेटी शराब कुल 1150 पेटीयों में कुल 55200 शराब से भरे शिल्ड पव्वे बरामद हुए। जिसका लाइसेंस परमिट के बारे में पूछा गया तो ट्रचालक ने अपने पास मेंं शराब परिवहन बाबत कोई लाइसेंस परमिट नहीं होना बताया व शराब अवैध स्वीकार किया। बाजार में अवैध शराब की कीमत लगभग 45 लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपी ट्रक चालक पर भारी मात्रा में अवैध शराब अपने कब्जे में रख कर परिवहन करने के आरोप में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं शराब की पेटियों व पशुआहार को जब्त कर पुलिस थाने में लाया गया है।
आबकारी विभाग की मौन स्वीकृति
कस्बे में हुई अवैध शराब तस्करी की बड़ी कार्रवाई से आबकारी विभाग व शराब तस्करों की जुगलबंदी खुलकर सामने आ गई है। क्षेत्र में विभाग की मौन स्वीकृति के चलते अवैध शराब तस्करी, शराब ठेकों की अवैध ब्रांचों, शराब ओवर रेट बेचने, रात आठ बजे और सुबह दस बजे से पहले शराब ठेके खुलने का कार्य जोरों पर है।
Hindi News / Sri Ganganagar / ट्रक में पशु आहार की आड़ में तस्करी कर लाइ जा रही शराब जब्त, विभिन्न ब्रांड की 1150 पेटी बरामद