scriptकेसरीसिंहपुर: गिट्टी फैक्ट्री में गुणे के ढेर में लगी आग, हड़कंप मचा | Kesarisinghpur: Fire broke out in a heap of gunny bags in a ballast factory | Patrika News
श्री गंगानगर

केसरीसिंहपुर: गिट्टी फैक्ट्री में गुणे के ढेर में लगी आग, हड़कंप मचा

-केसरीसिंहपुर, श्रीकरणपुर, गंगानगर से करीब 4 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची

श्री गंगानगरSep 28, 2024 / 06:58 pm

Ajay bhahdur

केसरीसिंहपुर: गिट्टी फैक्ट्री में गुणे के ढेर में लगी आग

केसरीसिंहपुर. गांव साहिब सिंह वाला के पास गिट्टी फैक्ट्री में लगी आग की चपेट में आया गणे का ढेर।

केसरीसिंहपुर. गांव साहिब सिंह वाला के पास गिट्टी फैक्ट्री में लगी आग की चपेट में आया गणे का ढेर।
केसरीसिंहपुर. गांव साहिबसिंह वाला के पास गिट्टी फैक्ट्री में शनिवार को गुणे के ढेर में आग लग गई। आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां व इतने ही पानी के टैंकर लगे हुए हैं लेकिन समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।
जानकारी अनुसार अग्रवाल एग्री इंडस्ट्रीज में सरसो, ग्वार आदि के (गुणा) वेस्ट से गिट्टी का निर्माण किया जाता है। इसके लिए फैक्ट्री परिसर में बने यार्ड में हजारों क्विंटल गुणा पड़ा हुआ है। शनिवार को सुबह 11 बजे के इनमें से एक यार्ड में धुआं निकलता देख कर श्रमिकों ने मालिकों को सूचना दी। आग की सूचना पर केसरीसिंहपुर, श्रीकरणपुर, गंगानगर से करीब 4 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। वहीं 4 पानी के टैंकर लगाकर आग पर काबू पाने का प्रयास किए गए।

ढेर में नीचे तक लगी आग

ढेर में नीचे तक अग्नि होने के कारण शाम तक इस पर बुझाया नहीं जा सका। बताया जा रहा है कि करीब 15 से 20 हजार क्विंटल गुना इस यार्ड में मौजूद है। इससे लाखों रुपए का नुकसान होने की आशंका जताई गई है दो साल पहले भी इसी फैक्ट्री में गुने के ढेर में आग लग गई थी जिसमे दो दिन बाद काबू पाया जा सका था ।

Hindi News / Sri Ganganagar / केसरीसिंहपुर: गिट्टी फैक्ट्री में गुणे के ढेर में लगी आग, हड़कंप मचा

ट्रेंडिंग वीडियो