श्री गंगानगर

बाइक से गिरी महिला कर्मी, ट्रक ने कुचला पैर

रायांवाली बाईपास पर मंगलवार को हुए एक हादसे में महिला तकनीशियन गंभीर रूप से घायल हो गई।

श्री गंगानगरJan 22, 2025 / 01:15 am

yogesh tiiwari

सूरतगढ़ थर्मल. घायल महिला कर्मी का उपचार करते चिकित्सक।

सूरतगढ़ थर्मल (श्रीगंगानगर). रायांवाली बाईपास पर मंगलवार को हुए एक हादसे में महिला तकनीशियन गंभीर रूप से घायल हो गई। मिली जानकारी के अनुसार परियोजना के 400 केवी जीएसएस पर कार्यरत प्रसारण निगम पीएलसी की महिला तकनीशियन जसविंदर कौर (45) पत्नी कुलविंदर सिंह मंगलवार दोपहर एक बजे बाइक से लिफ्ट लेकर थर्मल से रायांवाली की तरफ जा रही थी। इस दौरान रायांवाली बाईपास के नजदीक सामने से आ रही बाइक से टकराने से पीछे बैठी जसङ्क्षवदर कौर सडक़ पर गिर गई। तभी पीछे से आ रहे ट्रक के टायर के नीचे से उसका दायां पैर आ गया और पूरी तरह से कुचल गया।
राहगीरों ने अन्य साधन की मदद से महिला को सूरतगढ़ निजी चिकित्सालय पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद परिजन उसे गंगानगर इलाज के लिए ले गए। चिकित्सकों के अनुसार महिला का दायां पांव घुटने के नीचे से पूरी तरह से कुचलने के कारण काटना पड़ा है। गौरतलब है कि प्रदेश की 2820 मेगावाट की सूरतगढ़ सुपर तापीय परियोजना को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोडऩे वाली सडक़ विभागीय अनदेखी के कारण जर्जर हो गई है। जिससे यहां लगातार हादसे हो रहे हैं। रायांवाली बाईपास से थर्मल कॉलोनी तक आने वाली करीब ढाई किलोमीटर लंबी इस सडक़ पर जगह जगह गड्ढ़े व साइडों में कटाव आ गए हैं। जिसके कारण हादसों की आशंका बनी रहती है।

Hindi News / Sri Ganganagar / बाइक से गिरी महिला कर्मी, ट्रक ने कुचला पैर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.