script14 माह में पकड़ी 1.11 करोड़ की बिजली चोरी | Electricity theft of 1.11 crores in 14 months | Patrika News
श्री गंगानगर

14 माह में पकड़ी 1.11 करोड़ की बिजली चोरी

जिले में अभियंताओं की लंबी चौड़ी फौज के बावजूद बिजली चोरी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं।

श्री गंगानगरMay 25, 2017 / 09:21 pm

vikas meel

electricity theft

electricity theft

श्रीगंगानगर.

 जिले में अभियंताओं की लंबी चौड़ी फौज के बावजूद बिजली चोरी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। चोरी रोकने के लिए जिला स्तर पर विद्युत थाना भी सृजित किया हुआ है परन्तु बिजली चोरों के हौसले दिनोंदिन बुलंद होते जा रहे हैं। अभियंता खुद मानते हैं जिले में करीब 40 हजार लोग बिजली चोरी करते हैं जिन्हें पकडऩा चुनौती बना हुआ है। इसके बावजूद निगम अधिकारियों ने 14 माह में 764 मामले दर्ज कर 1 करोड़ 11 लाख की वसूली की है। 

हालांकि मार्च, अप्रेल और मई में विद्युत चोरी निरोधक थाने में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है। अभियंता वसूली पर जोर दे रहे हैं। अप्रेल में पूर्व पार्षद साथी यशपाल की गिरफ्तारी और अधिशासी अभियंता (ग्रामीण) की ओर से पूर्व मंत्री गुरजंट सिंह बराड़ के गांव में बिजली चोरी के मामले पकडऩा काफी चर्चित रहा था।

Hindi News / Sri Ganganagar / 14 माह में पकड़ी 1.11 करोड़ की बिजली चोरी

ट्रेंडिंग वीडियो