scriptSriganganagar News: MSP गारंटी कानून की मांग को लेकर किसानों में आक्रोश, पीएम का फूंका पुतला | Anger among farmers regarding demand for MSP guarantee law Burnt The Effigy Of PM | Patrika News
श्री गंगानगर

Sriganganagar News: MSP गारंटी कानून की मांग को लेकर किसानों में आक्रोश, पीएम का फूंका पुतला

Sri Ganganagar News: प्रदर्शनकारियों ने सरकार पर चुनावी वादों से मुकरने का आरोप लगाया।

श्री गंगानगरJan 11, 2025 / 12:16 pm

Alfiya Khan

Sriganganagar News ,Sriganganagar News MSP ,MSP PROTEST FARMERS Sriganganagar
अनूपगढ़/घड़साना। एमएसपी गारंटी कानून की मांग को लेकर चल रहे किसान आंदोलन के तहत ग्रामीण किसान मजदूर समिति (जीकेएस) के नेतृत्व में किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री का पुतला फूंका। वहीं उन्होंने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौंपा।
प्रदर्शनकारियों ने सरकार पर चुनावी वादों से मुकरने का आरोप लगाया। जीकेएस के जिला महासचिव वीरदीप सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने 2014, 2019 और 2024 के चुनावों में एमएसपी गारंटी कानून लाने का वादा किया था, लेकिन आज तक इस पर अमल नहीं हुआ।
उन्होंने कहा कि किसानों की लंबे समय से मांग रही है कि स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों के आधार पर सी-2 प्लस 50 के फार्मूले पर एमएसपी तय की जाए। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि दिल्ली में किसानों के प्रदर्शन को लेकर भी तनाव बढ़ रहा है। किसान दिल्ली में शांतिपूर्ण प्रदर्शन करना चाहते हैं, लेकिन केंद्र सरकार उन्हें राजधानी में प्रवेश नहीं करने दे रही है।
शंभू और खन्नौरी बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों पर आंसू गैस, रबर की गोलियां, वाटर कैनन और कंटीली तारों का इस्तेमाल किया जा रहा है। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल 46 दिनों से भूख हड़ताल पर हैं, लेकिन सरकार ने अब तक उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया है।

‘किसानों को दिल्ली में प्रदर्शन की अनुमति दे सरकार’

महासचिव वीरदीप सिंह ने कहा कि किसान स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों के अनुसार सी-2 प्लस 50 के फार्मूले पर एमएसपी तय करने के अलावा केंद्र सरकार को दिल्ली में प्रदर्शन की अनुमति देनी चाहिए। उन्होंने राष्ट्रपति को सौंपे ज्ञापन में मांग की है कि किसानों पर दमनकारी कदम बंद किए जाएं।
प्रदर्शन में जिला महासचिव वीरदीप सिंह, बलजिंदर खालसा, जितेंद्र सेखों, हरकरण चहल, सुभाष ज्याणी, सुखमंदर बराड़, राजू बिश्नोई, दलवीर मान, बलविंद्र सिंह, लतीफ खान, लखवीर सिंह, प्रमोद बिश्नोई, गुरतेज सिंह, सुखपाल सिंह, ओम खिलेरी और गुरदीप सिंह सहित बड़ी संया में किसानों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

Hindi News / Sri Ganganagar / Sriganganagar News: MSP गारंटी कानून की मांग को लेकर किसानों में आक्रोश, पीएम का फूंका पुतला

ट्रेंडिंग वीडियो