scriptएक हजार विद्यार्थियों को 1.10 करोड़ की छात्रवृत्ति देगा शिक्षा विभाग | Patrika News
श्री गंगानगर

एक हजार विद्यार्थियों को 1.10 करोड़ की छात्रवृत्ति देगा शिक्षा विभाग

-शिक्षा विभाग के सेवारत कर्मचारियों को मिलेगा लाभ
-10वीं में 70 फीसदी से ज्यादा अंक जरूरी

श्री गंगानगरJun 26, 2024 / 02:18 pm

Krishan chauhan

  • श्रीगंगानगर.शिक्षा विभाग में कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल शिक्षा विभाग इन कार्मिकों के मेधावी बेटे-बेटियों को छात्रवृत्ति राशि प्रदान करेगा। अजमेर बोर्ड से सम्बद्ध स्कूलों में इस साल 10वीं की परीक्षाओं में 70 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाले विद्यार्थियों को 11 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि से नवाजा जाएगा। इसके लिए शिक्षा विभाग ने ऑफलाइन आवेदन मांगे हैं। उल्लेखनीय है कि यह छात्रवृति केवल माध्यमिक और प्रारंभिक शिक्षा विभाग में कार्यरत कार्मिकों के बच्चों को ही एकमुश्त प्रदान की जाएगी। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर की ओर से दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं।

संस्कृत शिक्षा के कार्मिक शामिल नहीं

  • हितकारी निधि योजना के अंतर्गत इस छात्रवृत्ति के लिए केवल स्कूल शिक्षा विभाग में कार्यरत अधिकारियों तथा कार्मिकों के बेटे-बेटियां ही पात्र माने गए हैं। संस्कृत शिक्षा विभाग के कार्मिकों को इस योजना में शामिल नहीं किया गया है। गौरतलब है कि जिले में शिक्षा विभाग के अंतर्गत 16 हजार जबकि राज्य में 5 लाख से ज्यादा कार्मिक कार्यरत हैं।

-10वीं के 950 और प्रवेशिका के 50 चयन

  • हितकारी निधि के तहत संचालित इस छात्रवृत्ति योजना में आवेदन करने वालों विद्यार्थियों में से सर्वश्रेष्ठ 1000 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। इसमें से 950 विद्यार्थी 10वीं कक्षा के लिए तथा 50 विद्यार्थी प्रवेशिका परीक्षा में शामिल हुए बच्चों के परिणाम में से चयनित किए जाएंगे।

फैक्ट फाइल

  • आवेदन की अंतिम तिथि : 5 अगस्त,2024
  • चयनित विद्यार्थी: 1000
  • प्रदेश के कुल राशि:1 करोड़ 10 लाख

टॉपिक एक्सपर्ट

  • हितकारी निधि योजना के अंतर्गत केवल सरकारी स्कूल से 10वीं उत्तीर्ण पात्र विद्यार्थी के माता-पिता ही 5 अगस्त तक ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। राशि ईसीएस की ओर से कार्मिक के खाते में जमा होगी। किसी अन्य सरकारी छात्रवृति का लाभ ले रहे विद्यार्थियों को इस योजना का लाभ देय नहीं है।
  • -भूपेश शर्मा, जिला समन्वयक, विद्यार्थी परामर्श केंद्र,श्रीगंगानगर

Hindi News / Sri Ganganagar / एक हजार विद्यार्थियों को 1.10 करोड़ की छात्रवृत्ति देगा शिक्षा विभाग

ट्रेंडिंग वीडियो