scriptमोटरसाइकिल के आगे गोवंश आने से बाइक सवार की मौत, एक घायल को किया रैफर | Death of bike rider due to bull coming in front of motorcycle | Patrika News
श्री गंगानगर

मोटरसाइकिल के आगे गोवंश आने से बाइक सवार की मौत, एक घायल को किया रैफर

Death of a bike rider due to bull: मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया।

श्री गंगानगरAug 12, 2019 / 12:12 am

Rajaender pal nikka

accident

मोटरसाइकिल के आगे गोवंश आने से बाइक सवार की मौत, एक घायल को किया रैफर

-गत एक वर्ष में आधा दर्जन लोगों की हो चुकी है मौत

सादुलशहर.
बेसहारा गोवंश आए दिन दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं। रविवार की रात्रि सादुलशहर-हनुमानगढ़ मार्ग पर गांव खैरूवाला के टोल नाके के दूसरी तरफ मजदूरी कर घर लौट रहे मोटरसाइकिल सवार ( bike rider ) एक व्यक्ति की मौके ( death ) पर ही मौत हो गई, जबकि चालक गम्भीर रूप से घायल ( injured ) हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद श्रीगंगानगर रैफर कर दिया गया। दुर्घटना मोटरसाइकिल के आगे अचानक गोधा ( bull ) आ जाने के कारण घटित हुई।
मौके पर पहुंचे खैरूवाला के पूर्व सरपंच पालाराम नायक ने बताया कि सादुलशहर तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम अमरगढ़ निवासी सोनू (25) पुत्र बिकर सिंह जाति मजबी सिख व कालूराम (40) पुत्र गोपालराम जाति मेघवाल मोटरसाइकिल पर प्रतिदिन की तरह मजदूरी कर अपने गांव अमरगढ़ लौट रहे थे कि खैरूवाला के टोल नाके से कुछ ही दूरी पर मोटरसाइकिल के आगे अचानक गोधा आ जाने से मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गया, जिससे मोटरसाइकिल सवार दोनों सड़क ( road ) पर गिर गए, जिससे मोटरसाइकिल के पीछे बैठे कालूराम के सिर में गम्भीर चोट लगने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि सोनू गम्भीर रूप से घायल हो गया। ( accident )
दोनों को 108 एम्बुलेंस की सहायता से सादुलशहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लाया गया, जहां शल्य चिकित्सक डॉ. धीरज यादव ने कालूराम को मृत घोषित कर दिया तथा सोनू को प्राथमिक उपचार के बाद श्रीगंगानगर रैफर कर दिया गया। ( sadulshahar )
डॉ. धीरज यादव ने बताया कि सोनू के सिर में गम्भीर चोट व कान से खून बहने के कारण रैफर कर दिया गया। कालूराम के शव को स्वास्थ्य केन्द्र की मोर्चरी में रखवाया गया है, जिसका सोमवार प्रात: पंचनामा किया जाएगा। घटना की सूचना मिलने पर गांव अमरगढ़ में शोक की लहर दौड़ गई व बड़ी संख्या में ग्रामीण चिकित्सालय पहुंचे। शोक संतप्त परिवार को उपस्थित जनों ने ढ़ाढ़स भी बंधाया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस थाना के एएसआई रामप्रताप भी मौके पर पहुंचे। ( sriganganagar hindi news )
उल्लेखनीय है कि गत एक वर्ष में बेसहारा गौवंश के कारण विभिन्न सड़क हादसों में आधा दर्जन से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं तथा दर्जनों लोग घायल भी हो चुके हैं।

Hindi News / Sri Ganganagar / मोटरसाइकिल के आगे गोवंश आने से बाइक सवार की मौत, एक घायल को किया रैफर

ट्रेंडिंग वीडियो