श्री गंगानगर

विद्या र्थियों से आह्वान:लक्ष्य निर्धारित कर सफलता की सीढ़ी पर चढ़ने के लिए कठिन मेहनत कीजिए

-राजस्थान बावरी समाज विकास संस्था ने शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हनुमानगढ़ जिले से 12 बेटियां गोद लेकर की मदद
-समारोह में बावरी समाज की 125 से अ​​धिक प्रतिभाओं का किया सम्मान,बोर्ड की परीक्षा में टॉप रहे विद्या​र्थियों को मंच पर अति​थि बनाकर दिया स्थान

श्री गंगानगरAug 12, 2024 / 01:50 pm

Krishan chauhan

  • हनुमानगढ़.समाज की जागृति,एकता व शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान बावरी समाज विकास संस्था का जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह हनुमानगढ़ जंक्शन के गुरू रविदास मंदिर धर्मशाला में रविवार को हुआ। समारोह की अध्यक्षता संस्था के जिलाध्यक्ष लालचंद धांधल ने की। कार्यक्रम प्रभारी व पूर्व जिलाध्यक्ष हसंराज पंवार ने बताया कि समारोह में बावरी समाज की 125 से अ​​धिक प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। संस्था ने इस बार नवाचार करते हुए कक्षा 10 वीं की पूजा व 12 वीं की सुमन कुमारी बोर्ड की परीक्षा में टॉप रहने पर इन बेटियों को मंच पर अति​थि बनाकर स्थान दिया गया।
  • कार्यक्रम के मुख्य अति​थि संस्था के प्रदेशाध्यक्ष डॉ.बलदेव सिंह चौहान ने कहा कि लक्ष्य निर्धारित किए बिना सफलता की सीढ़ी नहीं चढ़ सकते,इसलिए कोई भी कार्य शुरु करने से पहले आपको अपना लक्ष्य तय करना होगा। उन्होंने एक्केरियम के केन्द्र व मछलियों का उदाहरण देकर अपने लक्ष्य पर हमेशा ध्यान केन्द्ररित रखने वाले का विकास अधिक होता है ये समझाया। लक्ष्य निर्धारित करने के बाद उस पर ईमानदारी से मेहनत करने की आवश्यकता होती है।

बाबा साहब के बारे में अधिक से अधिक अध्ययन करें

  • कार्यक्रम के वि​शिष्ट अति​थि संस्था के संरक्षक पन्नालाल भाटी, सहायक आयुक्त दिल्ली अशोक चौहान,​​ दिल्ली से सेवानिवृत एजीएम रमेश कुमार,हरियाणा से वीर सिंह बावरी,रोडवेज के एमओ कर्म सिंह,प्राध्यापक सुनीता देवी,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य लालचंद भाटी,पूर्व जिलाध्यक्ष मास्टर गुरमीत सिंह,श्रीगंगानगर जिलाध्यक्ष प्रकाश सिंह बावरी,संस्था की महिला विंग हनुमानगढ़ की जिलाध्यक्ष सुलोचना बावरी,श्रीगंगानगर की जिलाध्यक्ष व कनिष्ठ अ​भियंता सरोज पंवार,सहायक अ​भियंता परमजीत कौर,कनिष्ठ अ​भियंता विनोद कुमार,कनिष्ठ अ​भियंता माया राठौड़ ने कहा कि ताकत को समझने व जानने की आवश्यकता संविधान में मिले अधिकारों की ताकत को समझने व जानने की आवश्यकता है और ये तभी जान पाएंगे,जब हम बाबा साहब के बारे में अधिक से अधिक अध्ययन करेंगे। बाबा साहब अंतिम समय में बहुत रोए थे और बाबा साहेब ने क्यों कहा कि मुझे पढ़े लिखे लोगों ने धोखा दिया है? इसके बारे में कार्यक्रम में पहुंचे विद्यार्थियों व समाज के युवाओं को बताया।कार्यक्रम में प्रदेश पदा​धिकारी बीरबलराम,बंशीलाल,तहसील अध्यक्ष हनुमानगढ़ विजय सिंह भाटी,संगरिया राजेंद्र कुमार,टिब्बी नानक सिंह,पीलीबंगा सदासुख राठौड़, नोहर राकेश कुमार,जिला उपाध्यक्ष गुरजटं सिंह,राजाराम,सोदागर सिंह व पंकज धांधल आदि ने संबो​धित किया।

हनुमानगढ़ जिले में 12 बेटियों को गोद लिया

  • बेटियां छू रही आसमां मुहिम के तहत श्रीगंगानगर,हनुमानगढ़,अनूपगढ़ व बीकानेर जिले में 40 बेटियों को गोद लेने के लिए चयन किया गया है।संस्था के प्रदेश सचिव कृष्ण चौहान ने बताया कि संस्था ने हनुमानगढ़ जिले में हनुमानगढ़ ब्लॉक से पूजा,निशा व अनुराधा,पीलीबंगा से ममता व रजनी,टिब्बी से चरणजीत कौर व रूपिंद्र कौर,संगरिया से पूजा ,रावतसर से पायल व मैना,नोहर से राधा व मोहना कुमारी का चयन कर गोद लिया है। इन बेटियों को संस्था की तरफ से ​शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए आ​र्थिक मदद की गई है।

उत्कृट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं का सम्मान

  • समारोह में कक्षा 10 वीं व 12 वीं बोर्ड की परीक्षा में 70 प्रतिशत से अधिक अंक,नीट,जेईई एडवांस्ड,स्टेट व नेशनल स्तर पर खेले खिलाड़ी,नए कर्मचारी और अधिकारियों सहित 125 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। पर्यावरण संरक्षण के लिए विद्या​र्थियों को एक-एक पौधा दिया गया। बाबा साहेब की बुक व स्मृति चिन्ह और संस्था का प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन लक्ष्मण भाटी व प्राध्यापक राजेंद्र कुमार ने किया।अनूपगढ़ जिले में 25 अगस्त व बीकानेर जिले के खाजूवाला तहसील में एक सितंबर 2024 को जिला स्तरीय बावरी समाज प्रतिभा सम्मान समारोह होगा।

Hindi News / Sri Ganganagar / विद्या र्थियों से आह्वान:लक्ष्य निर्धारित कर सफलता की सीढ़ी पर चढ़ने के लिए कठिन मेहनत कीजिए

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.