श्री गंगानगर

बंपर आवक: नई धानमंडी गेहूं से अटी

धान मंडी में गेहूं की खरीद में आई तेजी श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय स्थित नई धानमंडी में कृषि जिन्सों की बंपर आवक हो रही है। इसमें गेहूं व सरसों की फसल की आवक हो रही है। गेहूं की आवक ज्यादा हो रही है। एफसीआइ के गुण-नियंत्रक गणेश यादव ने बताया कि एफसीआइ ने न्यूनतम समर्थन मूल्य […]

श्री गंगानगरApr 27, 2024 / 01:19 pm

Krishan chauhan

  • श्रीगंगानगर. भारतीय खाद्य निगम (एफसीआइ) ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर श्रीगंगानगर मंडल में शुक्रवार को 24 हजार 910 हजार मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की है। एफसीआइ का इन दिनों औसत 25 से 30 हजार मीट्रिक टन गेहूं की खरीद है।
  • श्रीगंगानगर खंड में 15 हजार 920 किसानों से 2206360.67 क्विंटल गेहूं एमएसपी पर खरीद की गई है। इसमें श्रीगंगानगर व अनूपगढ़ जिले में 7827 किसानों से 908272.16 क्विंटल और हनुमानगढ़ जिले में 8093 किसानों से 1298088.51 क्विंटल गेहूं की खरीद एमएसपी पर की गई है। साथ ही एफसीआइ अधिकारियों का दावा है कि किसानों को एमएसपी 2275 रुपए और 125 रुपए बोनस सहित 2400 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से एक दिन में ही गेहूं का ऑनलाइन भुगतान किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि एफसीआइ को गुणवत्ता के मापदंडों में छूट मिलने पर बड़ी राहत मिली है और खरीद में तेजी आई है। इस रबी सीजन में एफसीआइ को श्रीगंगानगर खंड में 12 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद एमएसपी पर करने का लक्ष्य मिला हुआ है।

धान मंडी में गेहूं की खरीद में आई तेजी

श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय स्थित नई धानमंडी में कृषि जिन्सों की बंपर आवक हो रही है। इसमें गेहूं व सरसों की फसल की आवक हो रही है। गेहूं की आवक ज्यादा हो रही है। एफसीआइ के गुण-नियंत्रक गणेश यादव ने बताया कि एफसीआइ ने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर शुक्रवार को 122 किसानों से 14 हजार 578 क्विंटल गेहूं की खरीद की है। इस खरीद केंद्र पर अभी तक एफसीआइ ने एमएसपी पर 668 किसानों से 78 हजार 514 क्विंटल गेहूं की खरीद कर चुका है।

प्रतिदिन 25 हजार कट्टे गेहूं का उठाव

नई धानमंडी से एफसीआइ ट्रैक्टर-ट्रॉली और 25 से 30 ट्रकों से प्रतिदिन 25 हजार कट्टे गेहूं का उठाव कर रही है। साथ ही गेहूं का भंडारण के लिए जिला मुख्यालय पर तीन गोदाम शुरू कर दिए हैं। इससे गेहूं के उठाव में तेजी आई है। हालांकि इसके बावजूद एफसीआइ के धानमंडी में एक लाख से अधिक कट्टे मंडी में पड़े हैं।

प्रतिदिन 25 हजार कट्टे गेहूं का उठाव

नई धानमंडी से एफसीआइ ट्रैक्टर-ट्रॉली और 25 से 30 ट्रकों से प्रतिदिन 25 हजार कट्टे गेहूं का उठाव कर रही है। साथ ही गेहूं का भंडारण के लिए जिला मुख्यालय पर तीन गोदाम शुरू कर दिए हैं। इससे गेहूं के उठाव में तेजी आई है। हालांकि इसके बावजूद एफसीआइ के धानमंडी में एक लाख से अधिक कट्टे मंडी में पड़े हैं।
श्रीगंगानगर खंड में एमएसपी पर गेहूं की खरीद में अब तेजी आई है और प्रतिदिन 30 हजार मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा रही है। साथ ही मौसम को देखते हुए गेहूं की खरीद के साथ उठाव पर भी फोकस किया जा रहा है। गेहूं की खरीद के साथ 2400 रुपए के हिसाब से किसानों को ऑनलाइन भुगतान किया जा रहा है।
चौधरी अभिरीत, क्षेत्रीय मंडल प्रबंधक, भारतीय खाद्य निगम,श्रीगंगानगर।

Hindi News / Sri Ganganagar / बंपर आवक: नई धानमंडी गेहूं से अटी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.