scriptदिवाली के बाद कृषि जिन्सों की आवक शुरू | Arrival of agricultural commodities starts after Diwali | Patrika News
श्री गंगानगर

दिवाली के बाद कृषि जिन्सों की आवक शुरू

-कॉटन का उच्चतम भाव 7000 हजार रुपए प्रति क्विंटल
-मूंग की आवक कम,जबकि ग्वार की अच्छी

श्री गंगानगरNov 16, 2023 / 12:12 pm

Krishan chauhan

दिवाली के बाद कृषि जिन्सों की आवक शुरू

दिवाली के बाद कृषि जिन्सों की आवक शुरू

नई धानमंडी श्रीगंगानगर: दिवाली के बाद कृषि जिन्सों की आवक शुरू
-कॉटन का उच्चतम भाव 7000 हजार रुपए प्रति क्विंटल

-मूंग की आवक कम,जबकि ग्वार की अच्छी

श्रीगंगानगर.दीवाली के बाद नई धानमंडी श्रीगंगानगर में बुधवार को कृषि जिन्सों की आवक ठीक हो रही है। इस बार कॉटन का उत्पादन व गुणवत्ता ज्यादा ठीक नहीं है। इस कारण किसानों को कृषि जिन्सों का उपेक्षाकृत कम भाव मिल रहा है। नई धानमंडी में एक हजार क्विंटल कॉटन की आवक हो रही है तथा 5350 से 7000 रुपए
प्रति क्विंटल भाव चल रहा है। उल्लेखनीय है कि इस सीजन में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अभी तक मूंग की सरकारी खरीद ही शुरू नहीं हुई है।

———–

कॉटन के बिनौला में तेल की मात्रा भी कम
कॉटन व्यापारी ने बताया कि इस बार कॉटन का उत्पादन भी कम हो रहा है तथा कॉटन की फसल में बिनौला में तेल की मात्रा भी कम है। इस कारण कॉटन का भाव किसानों को कम मि ल रहा है।
————

धानमंडी में कृषि जिन्सों की आवक

————-

ग्वार की आवक-1100 क्विंटल

कॉटन की आवक-1000 क्विंटल

मूंग की आवक-400 क्विंटल

सरसों की आवक-250 क्विंटल

——————

धानमंडी में कृषि जिन्सों का भाव
————-

ग्वार का भाव-4825 से 5300 रुपए

कॉटन का भाव-5350 से 7000 रुपए

मूंग का भाव -6850 से 8082 रुपए

सरसों का भाव-4900 से 5272 रुपए

————

दीवाली के बाद कृषि जिन्सों की आवक शुरू हो चुकी है। कॉटन,ग्वार व मूंग की आवक हो रही है। इस बार कॉटन की गुणवत्ता व भाव भी कम ही है। चुनाव की वजह से आवक अपेक्षाकृत कम हो रही है।
सुखराम अरोड़ा,पर्यवेक्षक,कृषि उपज मंडी समिति अनाज,श्रीगंगानगर।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8poar2

Hindi News/ Sri Ganganagar / दिवाली के बाद कृषि जिन्सों की आवक शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो