आक्रोशित ग्रामीणों ने पंचायत कार्मिकों को भी पंचायत भवन में प्रवेश नहीं करने दिया। इसके चलते भैरूपुरा में गुरुवार को ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई शिविर का आयोजन नहीं हो सका। ग्रामीणों ने मांग पूरी नहीं होने तक तालाबंदी और धरना जारी रखने की घोषणा की। जानकारी के अनुसार हड्डारोडी से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर पिछले माह भैरूपुरा में ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में नेत्र विहिन टेकचंद जाखड़ सहित अन्य ग्रामीणों ने अधिकारियों को परिवाद देकर हड्डारोडी से अतिक्रमण हटाने की मांग की थी।
ग्रामीणों ने जनसुनवाई शिविरों पर उठाया सवाल
परिवाद में टेकचंद ने बताया कि गांव की गैर मुमकिन भूमि पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर मकान बना लिया है और वह उसके घर का आम रास्ता अवरूद्ध कर रहे हैं। लेकिन एक माह बीतने के बावजूद परिवाद पर कार्रवाई नहीं होने से नाराज टेकचन्द जाखड़, मुखराम खिलेरी, रामकुमार, वेदप्रकाश, मान सिंह, हनुमान गोदारा, कृष्णलाल सहित अन्य ग्रामीण गुरुवार को ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई से पूर्व सुबह सात बजे ही ग्राम पंचायत कार्यालय पहुंच गए और तालाबंदी कर धरना लगा दिया। सुबह जब कार्मिक पहुंचे तो ग्रामीणों ने उन्हें अंदर प्रवेश नहीं करने दिया। सूचना मिलने पर प्रशासन की ओर से मौके पर गिरदावर, पटवारी और पुलिस जाब्ते को भेजा गया। लेकिन ग्रामीणों ने मांग पूरी नहीं होने तक तालाबंदी हटाने से इंकार कर दिया। ग्रामीणों का कहना था कि पिछली जनसुनवाई में परिवाद देने के बावजूद आजतक हड्डारोडी से कब्जा नहीं हटाया गया है। ऐसे में जनसुनवाई शिविरों का क्या औचित्य है। उन्होंने जनसुनवाई शिविरों को केवल सरकारी खानापूर्ति बताते हुए शिविर के आयोजन को ठप कर दिया।
प्रशासन से अतिक्रमण हटाने की मांग
ग्राम पंचायत सरपंच द्रोपती खिलेरी ने बताया कि गांव की हड्डारोडी पर किसी ने अतिक्रमण कर अवैध निर्माण कर रखा है। अतिक्रमणकारी ने एक नेत्रविहिन व्यक्ति का आम रास्ता भी अवरूद्ध कर रखा है। इस संबंध में परिवादी कई बार अतिक्रमण हटाने की मांग कर चुका है। चूंकि यह भूमि गैर मुमकिन है इसलिए पंचायत इस मामले में कार्रवाई में सक्षम नहीं है। इस संबंध में प्रशासन को कई बार अवगत करवाया गया है लेकिन आज तक अतिक्रमण नहीं हटाया गया है। वहीं तहसीलदार हाबूलाल मीणा ने बताया कि ग्रामीणों की तालाबंदी की सूचना पर मौके पर गिरदावर व पटवारी को भेजकर रिपोर्ट मांगी गई है। इस संबंध में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस जाब्ता भी पहुंचा मौके पर लेकिन नहीं माने ग्रामीण
ग्राम पंचायत भवन के तालाबंदी कर जनसुनवाई शिविर ठप करने की सूचना मिलने पर सूरतगढ़ सदर पुलिस का जाब्ता भी मौके पर पहुंचा। पुलिस ने ग्रामीणों से जनसुनवाई शिविर के मद्देनजर तालाबंदी हटाने का आग्रह किया लेकिन ग्रामीणों ने पहले अतिक्रमण हटाने की मांग की। ग्रामीणों का गुस्सा देखते हुए पुलिस प्रशासन भी बैकफुट पर नजर आया। आखिकरकार पुलिस को बेरंग ही वापिस लौटना पड़ा। ऐसे में ग्राम पंचायत में गुरुवार को जनसुनवाई शिविर नहीं आयोजित हो सका।