scriptप्रेमिका को परिजनों के साथ जाते देख युवक थाने में ही गश खाकर गिरा और फिर… | a youth death from heart attack in Sri Ganganagar | Patrika News
श्री गंगानगर

प्रेमिका को परिजनों के साथ जाते देख युवक थाने में ही गश खाकर गिरा और फिर…

पुलिस थाने में उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक अपनी प्रेमिका को परिजनों के साथ जाता देख पुलिस थाने में गश खाकर गिर गया।

श्री गंगानगरJan 02, 2023 / 03:43 pm

Kamlesh Sharma

a youth death from heart attack in Sri Ganganagar

पुलिस थाने में उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक अपनी प्रेमिका को परिजनों के साथ जाता देख पुलिस थाने में गश खाकर गिर गया।

रायसिंहनगर। पुलिस थाने में उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक अपनी प्रेमिका को परिजनों के साथ जाता देख पुलिस थाने में गश खाकर गिर गया। पुलिस कर्मियों ने आनन-फानन में राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया जहां से चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

प्रकरण के अनुसार निकटवर्ती गांव भादवांवाला का करीब 25 वर्षीय युवक अपनी प्रेमिका के साथ करीब एक सप्ताह से लापता रहने के बाद रविवार को पुलिस थाने में पेश हुआ था। इसकी सूचना पुलिस ने युवती के परिजनों को दी। थाने में बयान दर्ज करवाने के बाद युवती ने अपने परिजनों के साथ जाने पर सहमति जताते हुए उनके साथ चली गई। युवती को जाते देख भवानी शंकर पुत्र दुलीचंद नाई निवासी भादवांवाला अचानक जमीन पर गिर गया।

यह भी पढ़ें

जीजा-साले के हाथ बंधे शव नहर में मिले, 12 दिन से थे लापता

मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी उसे अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जानकारी अनुसार युवक की मृत्यु हार्टअटैक होने से मानी जा रही है। फिलहाल पुलिस ने उसका शव मोर्चरी में रखवा दिया है।

युवक की मृत्यु को लेकर परिजनों ने कोई मामला दर्ज नहीं करवाया है। घटना की जानकारी मिलते ही गांव भादवावाला से सरपंच प्रतिनिधि धर्मवीर सहारण और राजेश भादू सहित बड़ी संख्या में लोग चिकित्सालय में पहुंचे।

Hindi News / Sri Ganganagar / प्रेमिका को परिजनों के साथ जाते देख युवक थाने में ही गश खाकर गिरा और फिर…

ट्रेंडिंग वीडियो