scriptThe Ashes 2021:शतक के महज 7 रन दूर रह गए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ,टीम का स्कोर 400 के पार | Patrika News
खेल

The Ashes 2021:शतक के महज 7 रन दूर रह गए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ,टीम का स्कोर 400 के पार

एडिलेड के ओवल में जारी पिंक टेस्ट में भी मेजबान टीम का शिकंजा कसता दिख रहा है। एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में लाबुशेन के शतक और डेविड वॉर्नर ,स्टीव स्मिथ के अर्धशतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया टीम पहली पारी में 400 के आंकड़े को पार कर चुकी है। स्टीव स्मिथ ने इस मैच में 93 रनों की कमाल की पारी खेली लेकिन अपने शतक से महज 7 रन दूर रह गए।

Dec 17, 2021 / 03:15 pm

Paritosh Shahi

aus_cap.jpg

एडिलेड के ओवल में जारी एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में भी ऑस्ट्रेलिया का शिकंजा कसता दिख रहा है। लाबुशेन के शानदार शतक और डेविड वॉर्नर के 95, स्टीव स्मिथ के 93 रनों की पारी के दम पर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में 400 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। लगभग 3 साल बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के बागडोर संभाल रहे स्टीव स्मिथ ने 93 रनों की कमाल पारी खेली|स्मिथ के टेस्ट करियर का यह 32वां अर्धशतक है।

इंग्लैंड के खिलाफ इनके टेस्ट रिकॉर्ड की बात करें तो यह कमाल का रहा है ।इंग्लैंड के खिलाफ शतक टेस्ट पारियों में यह उनका 13वां 50 प्लस स्कोर है।साल 2018 में बॉल टेंपरिंग को लेकर हुए विवाद के बाद स्टीव स्मिथ से ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी छीन ली गई थी| वर्तमान में चल रहे एशेज सीरीज में पैट कमिंस को कप्तान और स्टीव स्मिथ को कप्तान बनाया गया था। एडिलेड टेस्ट में कमिंस के गैरमौजूदगी में स्टीव स्मिथ को फिर से एक बार ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी का अवसर मिला। इस मौके को उन्होंने पूरी तरह भुनाया।

https://twitter.com/hashtag/Ashes?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

आंकड़े बताते हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ में बल्लेबाजी करना कितना रास आता है| इसलिए 17 टेस्ट इन इंग्लिश टीम इस मैच का यह 13वां 50 प्लस स्कोर था। इस दौरान उन्होंने दो दोहरे शतक, 5 शतक और छह अर्धशतक बनाए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ उनका सर्वाधिक स्कोर 239 रन का है। 93 के स्कोर पर जेम्स एंडरसन ने स्टीव स्मिथ को अपना शिकार बनाया टेस्ट क्रिकेट में है| यह सातवां अवसर है जब टेस्ट में स्टीव स्मिथ जेम्स एंडरसन के शिकार बने।

खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पहली पारी में 149 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 446 रन है। मिशेल स्टार्क 31 गेंदों में 22 और नासेर 23 गेंदों में 35 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।

Hindi News/ Sports / The Ashes 2021:शतक के महज 7 रन दूर रह गए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ,टीम का स्कोर 400 के पार

ट्रेंडिंग वीडियो