scriptTeam India New T20 Captain: रोहित शर्मा के बाद अब यह स्टार होगा टीम इंडिया का नया कप्तान! | team india new t20i captain after rohit sharma virat kohli retirement winning t20 world cup 2024 after 17 years | Patrika News
खेल

Team India New T20 Captain: रोहित शर्मा के बाद अब यह स्टार होगा टीम इंडिया का नया कप्तान!

भारतीय क्रिकेट टीम को 17 साल के बाद टी20 वर्ल्ड कप का खिताब दिलाने वाले रोहित शर्मा के टी20 क्रिकेट से संन्यास के बाद अब इस स्टार ऑलराउंडर को टीम इंडिया का कप्तान बनाया जा सकता है।

नई दिल्लीJun 30, 2024 / 12:50 pm

Vivek Kumar Singh

hardik pandya
Team India New Captain: बारबाडोस में भारतीय क्रिकेट टीम ने शनिवार को इतिहास रच दिया लेकिन इस ऐतिहासिक दिन ही भारत के दो दिग्गजों ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया। एक तरफ जहां देश विश्व चैंपियन बनने की जश्न बना रहा था तो उन दोनों क्रिकेटर्स के फैंस के चोहरों पर मायूसी छा गई। हालांकि क्रिकेट एक्सपर्ट्स और कई दिग्गज खिलाड़ियों का मामना है कि दोनों ने सही समय पर सही फैसला लिया है।

हार्दिक पंड्या बनेंगे टीम के नए कप्तान!

अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि टीम इंडिया के इस टी20 फॉर्मेट का नया कप्तान कौन होगा। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने बारबाडोस में आखिरी मैच खेला। इसके बाद अब उपकप्तान हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाया जाएगा। हार्दिक ने इस वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया और जब जरूरत पड़ी उन्होंने टीम के लिए योगदान दिया। फाइनल मुकाबले में भी पंड्या ने 3 ओवर में 3 विकेट चटकाकर भारत को विश्व चैंपियन बनाया।

रोहित और विराट ने छोड़ा टी20 इंटरनेशनल

रोमांचक फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सात रनों से जीत हासिल की अपना दूसरा टी20 विश्व कप खिताब जीता। इस मैच में विराट कोहली ने 59 गेंदों पर 76 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। सेमीफाइनल और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सुपर 8 के आखिरी मुकाबले में शानदार अर्धशतकीय पारी खेलने वाले रोहित शर्मा ने भी इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया।

Hindi News / Sports / Team India New T20 Captain: रोहित शर्मा के बाद अब यह स्टार होगा टीम इंडिया का नया कप्तान!

ट्रेंडिंग वीडियो