scriptPro Kabaddi 2024: दबंग दिल्ली के सामने बंगाल वॉरियर्स ने टेके घुटने, प्लेऑफ्स की दूसरी टीम हुई कंफर्म | pro kabaddi 2024 dabang delhi kc beat bengal warriorz to qualify for playoffs pkl 2024 | Patrika News
खेल

Pro Kabaddi 2024: दबंग दिल्ली के सामने बंगाल वॉरियर्स ने टेके घुटने, प्लेऑफ्स की दूसरी टीम हुई कंफर्म

Pro Kabaddi 2024: प्रो कबड्डी लीग 2024 के प्लेऑफ्स की दूसरी टीम तय हो चुकी है, दबंग दिल्ली ने सोमवार की रात को बंगाल वॉरियर्स को एकतरफा मुकाबले में हराकर अगले दौर में अपनी जगह पक्की कर ली।

नई दिल्लीDec 17, 2024 / 12:32 pm

Vivek Kumar Singh

PKL 2024
Pro Kabaddi 2024, Dabang Delhi KC vs Bengal Warriorz: दबंग दिल्ली केसी ने बालेवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बैडमिंटन हॉल में सोमवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के सीजन के 115वें मैच में बंगाल वारियर्स को एकतरफा मुकाबले में 47-25 के अंतर से हराकर प्लेआफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। दूसरी ओर, बंगाल के प्लेआफ में जाने की उम्मीदें खत्म हो गई हैं। बंगाल की टीम आशू मलिक (17) के सामने पूरी तरह बेबस नजर आई और अपने 19वें मुकाबले में 11वीं हार झेलने पर मजबूर हुई। पिछले 13 मैचों से अजेय दिल्ली ने 20 मैचों में 11वीं जीत दर्ज की। इस मैच में दिल्ली ने रेड में 12 के मुकाबले 22 जबकि डिफेंस में 13 के मुकाबले 19 अंक लिए।
बंगाल के लिए विश्वास (8) और नितेश (5) ही प्रभावित कर सके। प्लेआफ का टिकट कटाने के लिए बेताब दिल्ली ने तीन मिनट के भीतर ही 5-2 की लीड बना ली। इसके बाद मयूर ने आशीष को लपक बंगाल को बड़ी सफलता दिलाई लेकिन दिल्ली ने जल्द ही 7-4 की लीड ले ली। इस बीच नवीन ने मयूर को बाहर कर हिसाब बराबर किया और फिर आशू ने सिद्धेश का शिकार कर लिया। मनिंदर के बगैर खेल रही बंगाल को विश्वास लगातार मुकाबले में बनाए हुए थे और फजल ने भी हाथ खोलने शुरू कर दिए। नवीन को लपक फजल ने 10 मिनट की समाप्ति तक स्कोर 7-9 कर दिया।

दिल्ली ने हर विभाग में बंगाल को पछाड़ा

दिल्ली ने बंगाल को पहली बार आलआउट कर 17-8 की लीड ले ली। आलइन के बाद भी दिल्ली ने लगातार तीन अंक हासिल किए और फासला 12 का कर दिया। इसी बीच आशू ने सुपर-10 पूरा किया। दिल्ली के डिफेंडरों ने विश्वास का शिकार कर स्कोर 23-9 किया और फिर आशीष ने सिद्धेश को आउट कर सुपर टैकल आन किया और फिर हाफटाइम तक 26-9 की लीड ले ली। बंगाल आलआउट की कगार पर थे। हाफटाइम के तुरंत बाद दिल्ली ने दूसरा आलआउट लेकर 29-10 की लीड बना ली। आलइन के बाद दिल्ली की टीम और आक्रामक हो गई। उसने जल्द ही अपनी लीड 35-10 करते हुए बंगाल के लिए फिर से सुपर टैकल आन कर दिया। नितेश ने इस बार हालांकि आशू को सुपर टैकल कर लिया और इसके बाद भी बंगाल ने एक अंक लेकर स्कोर 13-35 कर दिया।
इसके बाद हालांकि बंगाल ने अच्छा खेल दिखाया और 30 मिनट की समाप्ति तक स्कोर 18-38 कर दिया और साथ ही दिल्ली को सुपर टैकल सिचुएशन में ला दिया। दिल्ली ने हालांकि इस स्थिति से खुद को निकाला और 42-19 की लीड ले ली। यहां से दिल्ली की जीत लगभग तय नजर आ रही थी। इस बीच योगेश ने हाई-5 पूरा किया। बंगाल के लिए नितेश भी हाई-5 पूरा कर चुके थे। अंतिम मिनट में बंगाल ने दिल्ली को सुपर टैकल सिचिएशन में धकेला लेकिन वे आलआउट नहीं ले सके और एक बड़ी हार के साथ प्लेआफ की दौड़ से बाहर हुए। दूसरी ओर, दिल्ली की टीम 6 सीजन से लगातार प्लेआफ के लिए क्वालीफाई करने में सफल रही।

Hindi News / Sports / Pro Kabaddi 2024: दबंग दिल्ली के सामने बंगाल वॉरियर्स ने टेके घुटने, प्लेऑफ्स की दूसरी टीम हुई कंफर्म

ट्रेंडिंग वीडियो