19 साल की उम्र में मनु भाकर ने टोक्यो ओलंपिक में शिरकत की थी। हालांकि वहां वह खाली हाथ रही थीं, इस ओलंपिक में भारत का निशानेबाजी में ओवरऑल प्रदर्शन भी खराब रहा था। लेकिन मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में शानदार वापसी करते हुए कांस्य पदक जीत लिया है। यह महिला शूटिंग में भारत का पहला मेडल है। मनु भाकर ब्यूनस आयर्स 2018 में यूथ ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय निशानेबाज भी हैं। वह इससे पहले कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियाई खेलों का खिताब भी जीत चुकी हैं।
एक शॉट और मिस हो गया सिल्वर मेडल
मनु भाकर ने एक समय कोरिया की किम येजी को पछाड़ कर दूसरा स्थान हासिल कर लिया था। मनु का आखिरी शॉट 10.3 के निशाने पर लगा, जबकि कोरिया की किम येजी ने 10.5 का निशाना साधा और मनू से आगे निकल गईं। मनु भाकर का स्कोर 221.7 हो गया और किम येजी ने 221.8 का स्कोर कर दिया। उन्हें गोल्ड डिसाइड के लिए दो शॉट्स और मिले, लेकिन वह अपनी ही हमवतन ओह ये जिन को नहीं पछाड़ पाईं और सिल्वर अपने नाम किया।