scriptजसप्रीत बुमराह ने अकेले ही ऑस्ट्रेलिया में मचाया कोहराम, तोड़ डाला कपिल देव का एक बड़ा रिकॉर्ड | jasprit bumrah breaks kapil dev record he became indian player took most 5 fers in sena country | Patrika News
क्रिकेट

जसप्रीत बुमराह ने अकेले ही ऑस्ट्रेलिया में मचाया कोहराम, तोड़ डाला कपिल देव का एक बड़ा रिकॉर्ड

Jasprit Bumrah Test Record: भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच गाबा में खेले जा रहे BGT के तीसरे टेस्‍ट में जसप्रीत बुमराह ने अकेले ही कोहराम मचाया है। वह SENA देशों में सबसे कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ सबसे ज्‍यादा बार 5 विकेट हॉल लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

नई दिल्लीDec 16, 2024 / 08:50 am

lokesh verma

Jasprit Bumrah Test Record: बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी 2024-25 के तहत गाबा में खेले जा रहे सीरीज के तीसरे टेस्‍ट में टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर अकेले ही कोहराम मचाया है। जहां अन्‍य सभी भारतीय गेंदबाज विकेट के लिए तरसते नजर आए तो वहीं, जसप्रीत बुमराह ने अकेले ही ऑस्‍ट्रेलिया के 6 विकेट चटका डाले। इसके साथ ही वह SENA देशों (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में सबसे कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ सबसे ज्‍यादा बार 5 विकेट हॉल लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इतना ही नहीं बुमराह ने मिचेल स्टार्क का विकेट लेते ही ऑस्ट्रेलिया में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए। अब वह इस मामले में महान खिलाड़ी कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ने से महज दो विकेट दूर हैं।

SENA देशों में सबसे ज्‍यादा बार 5 विकेट लेने वाले भारतीय खिलाड़ी

जसप्रीत बुमराह – 8 बार

कपिल देव – 7 बार

जहीर खान – 6 बार

भगवत चंद्रशेखर – 6 बार

ऑस्ट्रेलिया में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

कपिल देव – 51

जसप्रीत बुमराह – 50*

अनिल कुंबले – 49

रविचंद्रन अश्विन – 40

बिशन सिंह बेदी – 35

गाबा टेस्‍ट का हाल

गाबा टेस्‍ट की बात करें तो भारत ने टॉस जीतकर पहले ऑस्‍ट्रेलिया को बल्‍लेबाजी का न्‍योता दिया। ऑस्‍ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में ट्रैविस हेड और स्‍टीव स्मिथ के शतकों की बदौलत 117.1 ओवर में 445 रन स्‍कोर बोर्ड पर लगाए। इसके जवाब में भारत की पहली पारी की शुरुआत बेहद ही खराब रही। टीम इंडिया ने तीसरे दिन लंच तक महज 27 रन के स्‍कोर पर अपने 3 विकेट गंवा दिए हैं। भारत अभी भी पहली पारी के आधार पर ऑस्‍ट्रेलिया से 418 रन पीछे है।

Hindi News / Sports / Cricket News / जसप्रीत बुमराह ने अकेले ही ऑस्ट्रेलिया में मचाया कोहराम, तोड़ डाला कपिल देव का एक बड़ा रिकॉर्ड

ट्रेंडिंग वीडियो