रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। मोहम्मद सिराज के कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए 10 रन के भीतर टाइटंस के दोनों ओपनर्स को पवेलियन भेज दिया। इसके बाद कैमरन ग्रीन ने साई सुदर्शन को आउट कर विरोधी टीम को तीसरा झटका दे दिया। शाहरुख खान और डेविड मिलर ने मिलकर विकेटों के पतझड़ को रोका और टीम को 80 के स्कोर तक पहुंचाया।
राहुत तेवतिया ने खेली 35 रन की पारी
80 के स्कोर पर ही डेविड मिलर को कर्ण शर्मा ने आउट कर साझेदारी तोड़ी और बेंगलुरु को चौथा झटका दिया। इसके बाद विराट कोहली की एक बेहतरीन थ्रो की बदौलत शाहरुख खान भी 37 रन बनाकर आउट हो गए। आखिरी में राहुल तेवतिया ने 21 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 35 रन बनाए तो राशिद खान ने भी 18 रन ठोक कर टाइटंस को जैसे तैसे 140 का स्कोर पार कराया। सिराज ने 4 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट झटके तो यश दयाल ने 4 ओवर में सिर्फ 21 रन दिए और 2 बल्लेबाजों को आउट किया।