खेल

India Open 2025: सात्विक-चिराग सेमीफाइनल में पहुंचे, पीवी सिंधु और किरण जॉर्ज ने किया निराश

India Open 2025: सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में दक्षिण कोरिया के जिन योंग और कांग मिन-ह्युक को 21-10, 21-17 से हराया।

नई दिल्लीJan 17, 2025 / 10:01 pm

satyabrat tripathi

India Open 2025: सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी ने नई दिल्ली में शुक्रवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए इंडिया ओपन बैडमिंटन 2025 के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में दक्षिण कोरिया के जिन योंग और कांग मिन-ह्युक को 21-10, 21-17 से हराया।
भारतीय पुरुष युगल जोड़ी ने पहले गेम में आक्रामक खेल दिखाते हुए 21-10 के बड़े अंतर से एकतरफा जीत हासिल की। वहीं, दूसरे गेम में भी 7वीं वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और दूसरे गेम को भी 21-17 से जीतकर अपने नाम कर लिया।
यह भी पढ़ें

प्रो कबड्डी लीग में अनूप कुमार की वापसी, इस टीम के बने मुख्य कोच

पीवी सिंधु और किरण जॉर्ज का सफर समाप्त

वहीं, पीवी सिंधु और किरण जॉर्ज अपने-अपने क्वार्टर फाइनल में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए। इन दोनों खिलाड़ियों की हार के साथ एकल प्रतियोगिता में भारत की चुनौती समाप्त हो गई है। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु को महिला एकल में इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया तुनजुंग से 9-21, 21-19, 17-21 से हार का सामना करना पड़ा, जबकि पुरुष एकल मुकाबले में किरण जॉर्ज को चीन के वेंग होंग यांग ने 13-21, 19-21 से सीधे गेम में हराया।
क्वार्टर फाइनल में हार से निराश भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने कहा, निश्चित तौर पर यह दुखद है कि इतने कड़े संघर्ष के बावजूद मैं तीसरे सेट में हार गई। मुझे मजबूत वापसी करनी थी। उस समय कोई भी उस अंक को हासिल कर सकता था या गंवा सकता था। मुझे और अधिक निरंतरता दिखानी होगी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / India Open 2025: सात्विक-चिराग सेमीफाइनल में पहुंचे, पीवी सिंधु और किरण जॉर्ज ने किया निराश

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.