खेल

IND vs ENG 2nd T20i Update: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 मुकाबला, जानें मैच से जुड़े सभी रोचक अपडेट

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है। इस मुकाबले से पिच रिपोर्ट, मौसम, संभावित 11, लाइव स्ट्रीमिंग और सभी अपडेट की जानकारी एक क्लिक में प्राप्त करें।

नई दिल्लीJan 25, 2025 / 01:14 pm

Nihar Sharma

कहाँ देखे भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा T20i मैच का प्रसारण

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जायेगा उसका सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा। स्टार स्पोर्ट्स 1 (HD & SD), स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी (HD & SD), स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल (HD & SD), स्टार स्पोर्ट्स 1 तेलुगु (HD & SD), और स्टार स्पोर्ट्स 1 कन्नड़ (SD) पांच मैचों की सीरीज का दूसरा मैच प्रसारित होगा।
यह भी पढ़ें: भारत बनाएगा बढ़त या इंग्लैंड करेगा पलटवार? जानें, कब-कहां देखें दूसरा टी-20

भारत का एमए चिदंबरम स्टेडियम में पिछला रिकॉर्ड

भारत ने एमए चिदंबरम में अब तक 2 T20i मैच खेलें है। भारतीय टीम आज इंग्लैंड के खिलाफ इस पिच पर अपना तीसरा T20i मैच खेलेगी। भारतीय टीम ने अपना मुकाबला इस पिच पर न्यूजीलैण्ड के खिलाफ खेला था, जिसमें भारतीय टीम को 1 रन से हार का सामना करना पड़ा था। 2018 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ भारत ने अपना दूसरा T20i मैच खेला था और वेस्ट इंडीज को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी थी।

भारत और इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पिछले मैचों का रिकॉर्ड

भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 25 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें भारतीय टीम को 15 मुकाबलों में जीत हांसिल हुई है। वहीं, 11 मुकाबलों को इंग्लिश टीम ने अपने नाम किया है। इंग्लैंड के खिलाफ भारत में खेले गए मुकाबलों की बात करें तो दोनों के बीच कुल 12 मुकाबलें खेले गए हैं, जिसमें भारतीय टीम ने 7 मैचों में जीत हांसिल की, जबकि 5 मुकबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है।

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे मुकाबले से पहले जान लें मौसम का हाल

भारत में इस समय सर्दी अपनी चरम सीमा पर है। चेन्नई में शाम के वेदर की बात करें तो 22 डिग्री तक तापमान जाने की उम्मीद जताई जा रही है। ऐसे में माना जा रहा है दूसरी इनिंग्स पर ओस अपना प्रभाव दिखा सकती है, जिसके चलते टॉस जीतकर गेंदबाजी करना सही साबित हो सकता है।
यह भी पढ़ें: क्‍या भारत-इंग्लैंड के दूसरे टी20 में बारिश डालेगी बाधा? जानें चेन्‍नई के मौसम का हाल

भारत बनाम इंग्लैंड दूसरा टी20 मैच प्लेइंग 11

तिलक कर सकते है पारी की शुरुआत कर सकते है।

भारत बनाम इंग्लैंड दूसरा टी20 मैच खेले जाने से पहले ही भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा नेट्स में बल्लेबाज़ी के दौरान चोटिल हो गए हैं। इसके चलते संजू सैमसन के साथ तिलक वर्मा पारी की शुरआत करते देखे जा सकते हैं।
भारत की संभावित प्लेइंग 11:अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के पास नहीं अभिषेक शर्मा का विकल्‍प, जानें आज कैसी होगी भारत की प्‍लेइंग 11

गस एटकिंसन के स्थान पर ब्राइडन कार्से को प्लेइंग-11 में जगह

भारत के खिलाफ खेले पहले मुकाबले में इंग्लिश टीम को 7 विकटों से हार का सामना करना पड़ा था, जिसके चलते उन्होंने 2 मैच में उन्होंने 1 बदलाव किया है। ब्राइडन कार्से को गस एटकिंसन की जगह टीम में शामिल किया गया है।
इंग्लैंड की प्लेइंग-11: बेन बकेत, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जैमी ओवरटन, ब्राइडन कार्से, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड।

Hindi News / Sports / IND vs ENG 2nd T20i Update: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 मुकाबला, जानें मैच से जुड़े सभी रोचक अपडेट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.